vantara jamnagar: दुनिया मे जानवरो की मोत की बहोत सारी वजह है मगर हाथियों को खास टारगेट हाथी दांत की वजह से ओर कई ऐसी वजह से उसको मार दिया जाता है.या मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। या किसी बीमारी को चलते मर जाता है.ओर बांधवगढ़ मे हाथियों की मोत भी बहोत चिंता का विषय है मगर किसिने इस मुद्दे पे ज्यादा द्यान नहीं दिया मगर इसके बीच एक अच्छी खबर सामने आई है हमने 2023 मे ये बात सुनी थी की पूरी दुनिया मे हाथियों को बचाने वाला ओर सभी वन्य पशु पक्षी की दरकार करने वाला एक ही ऐसा इंसान है.वो है मुकेश अंबानी का छोटा बेटा अनंत अंबानी ये बात पूरी दुनिया मे किसी से छुपी नहीं है की अनंत अंबानी को जानवरो से कितना लगाव है, ऐसा नहीं है की भारत के जानवरों को ही सुरक्षित रखा जाए उन्होंने कहा था की पूरी दुनिया मे कही से भी कोई भी जानवर बीमार हो तो हम उसकी देखभाल ओर चिकित्सक सारवार करेंगे तो वह बात अनंत अंबानी ने सही साबित करदी है ओर शुरुआत् भी करदी है।
अफ्रीका से तीन जंगली हाथियों को vantara jamnagar लाया गया
![vantara jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-1-1-1024x576.webp)
तो आप को बताते है की कुछ दिनों पहेले साउथ अफ्रीका से तीन जंगली हाथियों को प्लेन द्वारा गुजरात के जामनगर मे वनतारा लाया गया है,इसमे दो मादा हाथी है ओर एक नर हाथी है इसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है तो तीनों अफ्रीकी हाथियों को अनंत अंबानी ने नई जिंदगी दी है तीनों के नाम नर हाथी का नाम अच्युतम है ओर मादा हाथी का एक का नाम कानी ओर दूसरी का मीना है। कम से कम चार पांच साल की उम्र से ही तीनों को बुर्किना फासो से ट्यूनीशिया के एक जू मे भेज दिया गया था मगर वहा सिर्फ मनोरंजन ओर तमाशा दिखाने के लिए रखा गया था। मगर अब तीनों हाथियों का नया घर वनतारा है अनंत अंबानी ने कानूनी जो प्रोसेस होती है वह सब पूर्ण करली है वन्य जीव ओर वनस्पती लुप्त प्रजाति को बचाने का जिम्मा ओर आन्तराष्ट्रीय व्यापार आवश्यकता ओ सहित सभी कानूनी कार्यवाही हो चुकी है
यह भी पढ़े : Gaga Wildlife Sanctuary Jamnagar
‘हाथियों के लिए जंगल में वापिस लौटना संभव नहीं था’
![vantara jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-2-1024x576.webp)
आफ्रिका के चिड़ियाघर मे तीनों हाथी सभी को बहोत आकर्षित करते थे मगर आफ्रिका के चिड़ियाघर पास व्यवस्था की कमी ओर वित्तीय बाधा से बहोत परेशानी मे थेओर अपनी भाषा मे बोले तो नहीं संभालना मुस्किल होगया था ओर तीनों हाथी को रिटायर्ड करके खर्चे की भरपाई करने का निर्णय लिया चिड़ियाघर मे कैद होने के कारण मीना की हालत दयनीय होगाई थी। की सालों से पिंजरे मे कैद की वजह से इंसानी देखभाल पर निर्भर थे इसी लिए जंगल मे वापिस भेजना असंभव था । ऐसे मे अफ्रीकी चिड़िया घर ने तलाश शुरू की जहा हाथियों को शांतिपूर्ण ओर सेवा निवृति का सबसे अच्छा ओर बेहतर जीवन जीनेका मौका मिले। जो उनकी सारी जरूरतों को पूरा करे ओर देख भाल करे तब उन्होंने वनतारा जामनगर पशु पुनर्वास केंद्र का कॉन्टेक्ट किया ओर उनकी तलाश वनतारा जामनगर पे खतम हुई ओर वनतारा जामनगर पशु सेवालाय को दुनिया का सबसे बेस्ट प्रोजेक्ट माना गया।
मेडिकल समस्याओं से जूझ रहे थे हाथी
![vantara jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-3-1024x576.webp)
दक्षिण अफ्रीका के फ्रीगुईया पार्क मे ये तीनों हाथी मेडिकल की समस्या का सामना कर रहे थे पशु डॉक्टरों की जांच मे सामने आया की नर हाथी अच्छुतम का एक दांत अंदर से टूटा हुआ है.नर हाथी अच्छुतम के दाढ़ मे संक्रमण होगया है ऐसे हालात मे हाथी हो या कोई ओर जीव पीड़ित को मेडिकल जांच से लेके सर्जरी तक की जरूरत पड़ती है।ओर मादा हाथी कानी को देखे तो उसके नाखूनों मे दरारे पद गई है मतलब की नाखून फट गए है ,इसकी वजह यह है की जहा वह रहते थे वह फर्श ठोस ओर लंबे समय तक वहा रहना होसता है। टयूनीशीयाई पार्क जहा ये तीनों हाथी रहते थे वह एक छोटी सी जगह मे सीमेंट कोंकरिट से बने हुवे घर मे रहते थे जहा की हवा भी ठीक नहीं थी, जाहीर दोर पर बताए तो हाथियों को मानसिक शारीरिक स्वास्थय ओर संवर्धन के लिए जरूरी जरूरतों को पूरा नहीं किया जारहा था वहा हाथियों को खाने के लिए सुखी घास ओर साफ पानी ही सब कुछ माना जाता है।
यह भी पढ़े : Bohra Hazira Jamnagar
मध्य और पश्चिमी अफ्रीका के जंगल में पाए जाते हैं ये हाथी
![vantara jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-4-1024x576.webp)
दक्षिण अफ्रीका के जंगली हाथियों का वैज्ञानिक नाम लोक्सों डॉन्टा साईक्लोटिस है ये मध्य ओर पश्चिमी अफ्रीका के घने ओर उष्णतावाले जंगलों मे रहने वाली प्रजाति है, टयूनीशीया के जंगल मे यह प्रजाति अभी के टाइम मे मोजूद नहीं है मगर उसके कुदरती निवास थान अफ्रीका के घने जंगलों मे रहते है ,कुदरती तरीके से कुदरत की गोद मे बसते है।
वनतारा में है एकदम प्राकृतिक माहौल ओर अत्याधुनीक पशु अस्पताल
![vantara jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-5-1024x576.webp)
गुजरात के जामनगर वनतारा मे अफ्रीकी तीनों हाथियों को प्रकृतिक कुदरती महोल मिलेगा ओर कुदरती तरीकेसे सारी व्यवस्थाओ को निर्माण किया गया है।वेसे देखे तो हाथियों की उम्र 75 से 80 साल बताया जाता है। ये हाथियों को वनतारा जामनगर का कुदरती महोल बहुत पसंद आए वेसा है।ओर तीनों हाथियों को अत्याधुनिक पशु अस्पताल ओर पशुडॉक्टर्स होने की वजह से कुछ ही महीनों मे नॉर्मल जीवन होजाएगा तीनों की दयनीय परिस्थिति का अब अंत आ गया है।
यह भी पढ़े : Bala Hanuman Temple Jamnagar
FAQ
अनंत अंबानी के वंतारा में क्या है खास ?
वनतारा मे सबसे खास वन्यजीवों के लिए बहुत ही विशाल जगह मे अत्याधुनिक अस्पताल है,ओर हाथियों के लिए रसोई घर है,जो इंसान खा सकते है वेसी ही क्वालिटी का खाना हाथियों को परोसा जाता है ।
रिलायंस फाउंडेशन ?
रिलायंस फाउंडेशन एक दुनिया भर मे बहुत बड़ा नाम है,वनतारा रिलायंस फाउंडेशन का एक छोटा सा हिस्सा है
vantara reliance website ?
vantarajamnagar.in