Vantara Jamnagar

10 leopards from Pune got a new life in Vantara Jamnagar

Vantara Jamnagar वनतारा जामनगर मे चार मादा ओर छह नर 10 तेंदुओ को पुणे से लाया गया

Vantara Jamnagar : नमस्ते दोस्तों आज मे लेकर आया हु वनतारा के बारे मे कुछ अपडेट जेसे की महाराष्ट्र के पुणे वनविभाग ने जुन्नर डिवीजन ने 10 तेंदुओ को गुजरात के वनतारा जामनगर मे स्थानांतरीत किया है,पुणे के जुन्नर तालुका से वनतारा जामनगर मे चार मादा ओर छह नर तेंदुओ को स्थानांतरित करने की मंजूरी मिल गई थी,पुणे के जुन्नर वनविभाग ने अपने माणिकदोह तेंदुआ बचाव केंद्र से निकाल के दोनों तरफ से कानूनी मंजूरी लेके 10 तेंदुओ को गुजरात के वनतारा जामनगर वन्यजीव पुनर्वास केंद्र मे स्थानांतरित करदिया गया है,अधिकारियों ने अपने बयान मे बताया की वनतारा जामनगर से पशुचिकित्सक के साथ तीन एम्बुलेंस ओर पशुचिकित्सक  एवंम वनतारा जामनगर ग्रुप के कुछ खास मेम्बर समेत 25 लोगों की एक टीम 10 तेंदुओ को लेने के लिए जुन्नर पहुच कर सबसे पहेले, सभी तेंदुओ की स्वास्थ्य के लिए जरूरी जांच की ओर जांच पूरी करने के बाद जुन्नर वनविभाग ने सभी तेंदुओ को वनतारा जामनगर भेजदिया गया था,

वनतारा जामनगर मे केसे लाया गया तेंदुओ को

जुन्नर वनविभाग द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार वनतारा जामनगर जू से 25 लोगों की एक टीम आई जिसमे वनतारा जामनगर जू के प्रबंधक ओर पशु चिकित्सक ओर प्रबंधक टीम के 23 सदस्य इसमे शामिल थे,वनतारा जामनगर से तीन बड़ी एम्बुलेंस जुन्नर पहुची,एम्बुलेंस अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित थी जिससे प्राणियों को बहुत आराम दायक मुसफ़री का अहेसास हो ओर जानवरो को कोई परेशानी ना हो,एम्बुलेंस मे हाइड्रोलिक लिफ्ट टेक्नोलॉजी थी,इस टेक्नोलॉजी के तहत प्राणियों को एम्बुलेंस मे लाना ले जाना ओर चढ़ने उतारने मे बहुत ही आसानी होती है,इतना ही नहीं वनतारा जामनगर की तरफ से एम्बुलेंस के साथ एक इमरजेंसी वाहन भी भेजा गया था,वनतारा जामनगर को जुन्नर वनविभाग के अलावा माणिकदोह के तेंदुआ बचावकेंद्र के 15 अधिकारियों की एक टीम ने पुनर्वास अभियान मे मदद की थी,पिंजरे मे बंद तेंदुओ को उस एम्बुलेंस मे ले जाने से पूर्व टीमने तेंदुओ की आवस्यक स्वास्थ्य की जांच की थी ओर सभी तेंदुओ को वनतारा जामनगर को भेजदिया था,

पुणे वनविभाग ने क्यू भेजा 10 तेंदुओ को वनतारा जामनगर

इससे पहेले कई न्यूज चेनल ओर न्यूज पत्रो मे आए दिन खबर मिलती है,जुन्नर तालुका मे तेंदुओ ओर मनुष्यों का घर्षण ओर हमले होते रहते है,इसके बाद जुन्नर वनविभाग ने कुछ तेंदुओ को गुजरात स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भेजाथा,क्यू की जुन्नर को जुन्नर के आस पास के इलाकों मे तेंदुओ के हमले बहुत ज्यादा बढ़गए थे,ओर महोल बहुत ही खतरनाक होगया,ओर जुन्नर वनविभाग के पास कैद कीये गए तेंदुओ की तादाद बहोत बढ़ गई थी,ओर पिंजरे मे कैद तेंदुओ को सुविधा का भी अभाव था ओर जगह की भी कमी होरही थी,तो जुन्नर वनविभाग दूसरे तेंदुओ को केसे रखसकता था।

यही स्थिति को देखते हुवे पुणे के जुन्नर वनविभाग के वन क्षेत्र से कुछ तेंदुओ को वनतारा जामनगर स्थानांतरित करने का फेसला लिया गया,क्यू की महाराष्ट्र का सबसे नजदीकी राज्य गुजरात है,ओर गुजरात के जामनगर मे वनतारा प्रोजेक्ट के तहत वन्यजीव पुनर्वास के हेतु से अनंत अंबानी द्वारा बनाया गया अत्याधुनिक सुविधा ओर पशु चिकित्सक की देखभाल ओर प्राणियों को संभालने के लिए योग्य क्षमता पर्याप्त जगह ओर प्रकृतिक वातावरण ओर पुरी दुनिया मे मान्यता प्राप्त है वनतारा जामनगर को तो इसी लिए उन तेंदुओ के लिए वनतारा जामनगर सबसे बेहतर जगह है,इसी लिए जुन्नर वनविभाग ने वनतारा जामनगर मे 10 तेंदुओ को भेजने की मंजूरी मिली है,दिल्ली के केन्द्रीय जु प्राधिकरण ने जुन्नर तालुका मे स्थित माणिकदोह से जामनगर के वनतारा मे चार मादा ओर छह नर समेत कुल 10 तेंदुओ को स्थानांतरित करने की मंजूरी मिली,वनतारा जामनगर जु को भारत का सबसे बड़ा वन्य जीव बचाव ओर पुनर्वास केंद्र है जो घायल हुवे जानवर ओर लुप्त होती प्रजाति ओर दुर्व्यवहार कीये गए पशु ओर खतरे मे पड़े वन्य जीव शामिल है,

पुणे के जुन्नर के वनरक्षक ने तेंदुओ को भेजने से पहेले क्या बोला

जुन्नर के वनरक्षक अधिकारी अमोल सतपुते ने बताया की जुन्नर तालुका मे इनसानों पर तेंदुओ के हमले कम करने की दिशा मे जुन्नर वनविभाग द्वारा लिया गया यह बहुत ही महत्व पूर्ण कदम था,इसी साल 2024 मे मार्च से मई के बीच जुन्नर मे तेंदुओ द्वारा कीये गए हमलों मे तीन लोगों की मोत हुई थी,ओर दूसरे कई लोगों को जखमी करदेते थे,यह  पकड़े गए तेंदुओ को पिंपरी पेधार,पिपालवंडी,ओर कालवाड़ी,समेत इलाकों मे से 10 तेंदुओ को पकड़ा है जहा ज्यादा हमले हुवे ओर देखा गया  

यह भी पढ़े : vantara jamnagar Ambani’s 3000 acre zoo is not a museum but a zoological sanctuary