Vantara Jamnagar वनतारा जामनगर मे हाथियों को हर रोज 130 किलो का भोजन
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-5-1-1024x576.webp)
Vantara Jamnagar : नमस्ते दोस्तों हमने कई बार सुना होगा वह धर्मशाला मे इतना भोजन लोगों को मुफ़्त मे खिलाते है,या फिर वह मंदिर मे मुफ़्त महाप्रसाद मिलता है,मगर आप लोगों ने कभी यह नहीं सुना होगा की कोई भी चिड़िया घर मे किसी जानवर के लिए हर रोज भोजन बनाया जाता हो ओर हर रोज का मेनू अलग अलग होता है ,जीहा दोस्तों आप समजदार हो समज ही गए होंगे मे कहा की बात कर रहा हु,जीहा दोस्तों मे बात कर रहा हु अनंत अंबानी का वनतारा जामनगर प्रोजेक्ट की,वनतारा जामनगर पशु पुनर्वास केंद्र मे रसोई कर्मचारीयो मे विशेषयज्ञों मे शामिल शेफ ने जानकारी मे बताया था की जो हाथियों की पौष्टिक ओर विशिष्ठ आहार को सबंधित जरूरतों के अनुरूप भोजन तैयार करवाते है,ओर हर रोज 130 किलोग्राम भोजन की जरूरत को पूरा करवाते है।
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-6-1-1024x576.webp)
वनतारा जामनगर मे,किसी भी रूप से घायल हुवे हो ओर लुप्त होने की कगार पर खड़े कोई भी वन्य जीव को पूरी दुनिया मे कही भी वनतारा जामनगर जेसी देखभाल ओर चिकित्सा दुनिया मे जामनगर जेसा कही नहीं है,दुनिया मे सबसे बड़ा पशु अस्पताल विशाल जगह ओर दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव केंद्र है,यही वनतारा जामनगर मे 200 हाथियों से ज्यादा हाथियों का पालन पोषण ओर सारवार ओर सभी तरह की देखभाल वनतारा जामनगर करता है। वनतारा जामनगर पशु पुनर्वास केंद्र की यह जानकारी कुछ ही दिनों पहेले बाहर आई है ।
यह भी पढ़े : can i visit vantara jamnagar: क्या हम वनतारा जामनगर की मुलाकात ले सकते है?