Vantara Project

Vantara Project :वनतारा प्रोजेक्ट से प्रेरित तेलंगाना के हैदराबादमे बनेगा 1000 एकड़ मे चिड़िया घर

Vantara Project :वनतारा प्रोजेक्ट से प्रेरित तेलंगाना के हैदराबादमे बनेगा 1000 एकड़ मे चिड़िया घरनमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लाया हु बहुत ही सराहनिय जानकारी आप पढ़ कर बहुत ही खुश होंगे। तो चलो शुरू करते है आज का ये आर्टिकल,वनतारा प्रोजेक्ट जामनगर के बारे मे तो आप सब जानते है,मगर सबसे अच्छी बात यह है की वनतारा प्रोजेक्ट जामनगर को भारत के वन्यजीव को बचाने की मुहिम अनंत अंबानी ओर रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही है। यह बात पूरी दुनिया जान चुकी है,ओर सब की नजर वनतारा प्रोजेक्ट जामनगर को देख रही है ओर तारीफ कर रही है,तो ऐसे मे एक यह भी न्यूज सामने आई है,

तेलंगाना भी वनतारा प्रोजेक्ट जामनगर के नक्शे कदम पर चलने जा रहा है 

तेलंगाना से एक खबर सामने आई है,तेलंगाना ने हैदराबाद के पास 1000 एकड़ मे वनतारा से प्रेरित चिड़ियाघर बनाने की घोषणा की थी,वही पर हैदराबाद के नजदीक एक विशाल चिड़ियाघर निर्माण कार्य बहुत ही जोरों पर चल रहा है।पर्यटन को बढ़ावा देने ओर एक अनूठा पर्यटन आकर्षण बनाने के लिए,तेलंगाना राज्य का हैदराबाद शहर बहूत ही व्यस्त शहरो मे हैदराबाद की  गिनती होती है,ओर पर्यटक भी हैदराबाद को बहुत पसंद करते है,तो हैदराबाद के नजदीक 1000 एकड़ की विशाल जगह मे चिड़ियाघर बनरहा है।इस महत्वकाक्षि परियोजना से न केवल घरेलू ओर आन्तराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने की उम्मीद तेलंगाना को है,बल्कि यह क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मे भी महत्वपूर्ण योगदान यह चिड़ियाघर से मिलेगा।यह घोषणा तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री श्री ए रेवत रेड्डी द्वारा अधिकारियों को तीन अलग अलग नीतिया विकसीत करने का निर्देश देने के बाद की गई है,जो तेलंगाना राज्य के अलग अलग पर्यटन स्थल ऐतिहासिक मंदिरों ओर हरे भरे जंगलों एवम स्वास्थ्य सेवाओ को बढ़ावा मिलेगा,जिससे आन्तराष्ट्रीय पर्यटन को आकर्षित किया जाएगा। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री Vantara Project की सराहना की

 तेलंगाना के हैदराबाद के निकट नए चिड़ियाघर के लिए वनतारा प्रोजेक्ट जामनगर मे अनंत अंबानी के वनतारा पशु सेवालाय का उदाहरण देते हुवे,तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुवे बोला की प्रास्ताविक चिड़ियाघर देश के सबसे बड़े चिड़ियाघरों मे से एक होगा।जो कई एकड़ जमीन मे फैला हौवा होगा।यह महत्वपूर्ण परियोजना अलग अलग क्षेत्रों से प्राप्त विविध प्रकार को विभिन्न प्रजातियों के जानवर ओर पक्षीयो का घर बनेगी।वन्यजीवो की भलाई  सुनिश्चित करने के लिए,चिड़ियाघर को अत्याधुनिक विभागों के साथ डिजाइन किया जाएगा जो उनके प्रकृतिक आवासों की तरह पूरीतरह प्रकृतिक वातावरण ओर खुली हवा पानी इसमे शामिल होंगे 

तेलंगाना सरकार 200 एकड़ मे आनंतगिरी मे नेचर वेलनेस सेंटर की स्थापना करेगी 

तेलंगाना मे चिड़ियाघर के अलावा तेलंगाना सरकार स्वास्थ्य पर्यटन के लिए अनंतगिरी मे 200 एकड़ जमीन का उपयोग करने की योजना बना रही है।बेनलुरु मे जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट से प्रेरित होकर एक नेचर वेलनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी।तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने इस पहल मे योगदान देने के लिए जिंदल ओर अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया।हैदराबाद को चिकित्सा पर्यटन के लिए एक प्रमुख केंद्र मे बदलने पर द्यान केंद्रित करते हुवे प्रस्तावित चौथे शहर मूचेरला मे भी स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा ओर तेलंगाना मे पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा       

यह भी पढ़े: अनंत अंबानी के वनतारा जामनगर मे मनाया सलमान खान ने अपना 59 वा जन्मदिन