अनंत अंबानी के वनतारा एनिमल रेस्क्यूसेंटर मे आयेंगे अर्जेन्टीना से 60 शेर बाघ ओर तेंदुए
Anant Ambani’s Vantara Animal Rescue Center : नमस्ते दोस्तोंआप सब जानते ही हो अनंत अंबानी के वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के बारे मे, तो मे आज आप के लिए लाया हु,बेहद ही खास जानकारी तो चलो दोस्तों शुरूकरते है आज का आर्टिकल,जानकारी इस तरह कुछ है,अर्जेन्टीना के एक चिड़ियाघर घर से लगभग 60 बिल्लीयो के एक समूह को अनंत अंबानी के वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर लाने की तैयारिया चल रही है,क्यू की अधिक जनसंख्या के कारण 60 बिल्ली प्रजाति के एक समूह को अनंत अंबानी के वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे भेजने का प्लान अर्जेन्टीना ने बनाया है ,अर्जेन्टीना के एक चिड़ियाघर से भारतीय अभयारण्य अनंत अंबानी के वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे स्थानांतरित किया जाएगा। इस बिल्ली प्रजातियो मे बाघ शेर ओर तेंदुए शामिल है।यही जानवर अनंत अंबानी के वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे रहने के लिए अर्जेन्टीना से भारत लाए जाएंगे।गुजरात के जामनगर मे अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर हजारों एकड़ मे विशाल प्रोजेक्ट मे बनाया हुवा है। जो वन्यजीवो का एक बचाव केंद्र है।
लुजान अर्जेन्टीना का चिड़ियाघर कोविड 19 मे बंद करदिया गया था
ब्यूसन आयर्स से 60 किलोमीटर दूर लुजान चिड़ियाघर को कोविड 19 के दौरान बंद करदिया गया था लेकीन जल्द ही इस चिड़ियाघर को फिर से खोल दिया जाएगा एसा बताया गया है।इस चिड़ियाघर मे बिल्ली के प्रजातियों की बहुत ही अधिक संख्या होगई है। जिसमे लाईगर बाघ शेर ओर तेंदुऐ शामिल है। गुजरात के वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर को हाल ही मे रिलायंस इंडस्ट्रीज ओर रिलायंस फाउंडेशन द्वारा फरवरी 2024 मे लॉन्च किया गया था।वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है जो वन्यजीवो के बचाव उपचार ओर देखभाल ऐवम पुनर्वास के लिए समर्पित है।वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर जामनगर 3000 एकड़ के विशाल परिसर मे 650 एकड़ मे फैला बचाव उपचार ओर पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया है