Vantara zoo : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए एक ओर वनतारा की जानकारी के साथ उपस्थित हुवा हु,आज मे आप को एक सियार के रेस्क्यू की जानकारी की देने वाला हु,तो आर्टिकल पूरा पढे आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी। शुरू करते है आज का यह आर्टिकल,जेसे आप सब को जानकारी है,वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे देश ओर दुनिया के वन्यजीवों को रेस्क्यू करके लाया जाता है,ओर वह प्राणी की जरूरत के हिसाब से चिकित्सक सारवार ओर सेवा उपलब्ध कारवाई जाती है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज ओर रिलायंस फाउंडेशन ऐवम अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा प्रोजेक्ट के तहत यह सब संभव हो रहा है ।
Vantara zoo : पीड़ित सियार को मिला वनतारा मे आश्रय
कुछ दिनों पहले वनतारा जू मतलब वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर ने एक जंगली सियार जिसको वनविभाग के सहयोग से रेस्क्यू किया था,क्युकी वह दुर्घटना का शिकार होगया था,ओर अपने शरीर के पिछले हिस्से को बिल्कुल हिलाने मे असमर्थ होगया था।जेसे ही वनतारा को पता चला ओर तुरंत बचाव कार्यवाई शुरू करदी ओर वनतारा की टीम ने सियार को रेस्क्यू किया ओर सियार को अत्याधुनिक तकनीक से सज्ज वनतारा जू मे लाया गया। दबाव से होने वाले घाव ओर चोटे ओर संक्रमण के उपचार के लिए उस सियार को गहन देखभाल मे रखा गया।
वनतारा ने सियार को दिया जीवन दान
सियार को स्वस्थ ओर क्रियाशील बनाने के लिए सम्पूर्ण प्रयास किए गए। शियार के कुछ भाग मे रेडियोग्राफी जांच भी की गई,जिसमे एक कशेरुका के ( कमर की हड्डी ) भाग मे एक बड़ा फेकचर ओर अव्यवस्था का पता चला। जब सियार सर्जरी के लिए स्थिर होग या,तो टांके लगाने वाला वायर ओर पीनिंग का इस्तेमाल करके सियार के प्रमुख फेकचर ओर अव्यवस्था का सुधार किया गया। वनतारा एनीमल रेस्क्यू सेंटर टीम की मद्दद ओर समय पर की गई कारवाई से सियार ऑपरेशन सर्जरी से सफलतापूर्वक ठीक हो गया। आवश्यक आराम अवधि के बाद,उस सियार को व्हीलचेयर पर फिजियोथेरपी के रखा गया है।कुछ महीनों की फिजियोंथेरेपी के बाद सियार मे बहुत सुधार हुवा है।
यह भी पढ़े :vantara jamnagar : प्राणी संग्रहालय नहीं प्राणी सेवालाय है
FAQ
jamnagar vantara ?
जामनगर वनतारा 3000 एकड़ मे फैला दुनिया का सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर है .
vantara ?
वनतारा 3000 एकड़ मे फैला दुनिया का सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर है .