vantara jamnagar

vantara jamnagar सभी प्राणी संग्रहालय के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित हो रहा

vantara jamnagar : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लाया हु बहुत ही अच्छि जानकारी इसजानकारी से आप को भी वनतारा पर गर्व होगा,क्यू की देश भर के प्राणी संग्रहालय के संचालक ओर निजी चिड़िया घर के मालिक ओर सरकारी अधिकारी वनतारा की मुलाकात कर रहे है क्यू की दुनियाभर मे वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर एक रॉलमॉडल बन गया है,देश ओर दुनिया के लोग वनतारा एनिमल पुनर्वास का अध्ययन करने के लिए वनतारा की विजिट करते है। मुजे बताते हुवे गर्व महसूस होता है की अनंत अंबानी ने दुनिया भर मे एक वनतारा के रूप मे एक मिसाल कायम करदी की है जिसका कोई जवाब नहीं है ,भारत भर से चिड़ियाघर संचालक वनतारा से सीखने ओर अद्यायन के लिए वनतारा की मुलाकात कर रहे है,इसी तरह नेहरू चिड़ियाघर हैदराबाद तेलंगाना से भी एक टीम ने वनतारा का दौरा किया है। 

 vantara jamnagar के दौरे पर वरिष्ठ वन अधिकारियों की टीम

vantara jamnagar

यह दौरा मुख्यमंत्री ऐ रेवत रेड्डी द्वारा अधिकारियों को शहर के बाहरी इलाकेमे एक नया चिड़ियाघर ऐवम पार्क स्थापित करने के निर्देश के बाद किया गया है,जो की आदर्श रूप से चौथे शहर मे है। इसके जवाब मे,वन अधिकारियों ने रंगारेड्डी जिले मे कुरुंमिडा कडथल। ताड़ीपर्थि ओर अन्य वन ब्लॉकों के पास कई राजस्व भूमि की पहचान है।राज्य वनविभाग ओर तेलंगाना राज्य वन विकास निगम के अधिकारियों की एक टीम विभिन्न पहलुओ का अद्ययन करने ओर राज्य सरकार को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए गुजरात के जामनगर मे वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का दौरा कर रही है। 

शहर के बाहर बनेगा नया नेहरू प्राणी उद्यान

vantara jamnagar

यह दौरा मुख्यमंत्री ऐ रेवत रेड्डी द्वारा आदिकारियों को शहर के बाहरी इलाके मे एक नया चिड़ियाघर स्थापित करने के निर्देश देने के बाद हुआ है,अधिमानतः चौथे शहर मे। तदनुसार वन अधिकारीयो ने रंगारेड्डी जिले मे कुरुमिडा,कडथल,ताड़ीपार्थि ओर अन्य ब्लॉकों से सटे कुछ सरकारी जमीन का चयन किया गया है

200 एकड़ मे  नेहरू प्राणी संग्रहालय का निर्माण होगा

vantara jamnagar

विचार यह था की 200 एकड़ मे फैले एक नये प्राणिसंग्रहालय की स्थापना की जाएगी,उस प्राणिसंग्रहालय मे सफारी राइड्स ओर अन्य सुविधाये शामिल है। प्रस्तावित नये चिड़ियाघर पार्क मे मुलाकातियों के लिए नाइट केंप,नाइट सफारी ओर अन्य सुविधाये होनी चाहिए। वनविभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की इनपहलू ओ का अद्यायन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी यो की एक टीम कुछ दिनों के लिए वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर आई थी ओर वनतारा का मुआइना ओर बहुत सारी जानकारी हासिल करके वापिस नेहरू पार्क को लौट गई है। 

वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का दौरा करने का उदेश्य

vantata jamnagar

अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का दौरा करने का उदेश्य पशुओ के लिए दी जाने वाली सुविधाओ ओर उनके रखरखाव के अलावा संचालन ओर रखरखाव के पहलुओ का अद्यायन करना था। अधिकारी ने कहा की इन पहलूओ के आधार पर अधिकारी परियोजना भागात,भूमि की आवश्यकता ओर अन्य पर राज्य सरकार को दो सप्ताह मे एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।

यह भी पड़े : vantara jamnagar gujarat से प्रेरित हरियाणा के गुड़गांव नूंह के अरावली में 10,000 एकड़ का विशाल जंगल सफारी का निर्माण किया जाएगा

लोकप्रिय नेहरू प्राणी उद्यान दशकों से स्थापित है

 vantara jamnagar

तीन सप्ताह पहले मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों को शहर के बाहरी इलाके मे एक नया चिड़ियाघर पार्क स्थापित करने के लिए सभी पहलूओ का अद्यायन करने का निर्देश दिया था। हलाकी मुख्यमंत्री का यह निर्णय विभिन वर्गों को पसंद नहीं आया ओर कुछ लोगों ने नये चिड़ियाघर पार्क की आवश्यकता पर सवाल उठाए,जब की लोकप्रिय नेहरू प्राणी उद्यान दशकों पहले से ही स्थापित है,

यह भी पढ़े : वन्तारा जामनगर मे आनेवाला है एक ओर नया महेमान चल रही है जोर शोर से तैयारी

FAQ

नेहरू प्राणी उद्यान कहा आया ?

नेहरू प्राणी उद्यान तेलंगाना के हैरदरबाद मे स्थित है

vantara zoo ?

वनतारा जू गुजरात के जामनगर मे स्थित एक एनिमल रेस्क्यू ऐन्टर है जो रिलायंस रिफाइनरी के ग्रीन बेल्ट एरिया मे स्थित है