vantara jamnagar

vantara jamnagar अंतर्जातीय सफेद बाघ को वनतारा ने दिया आश्रय

vantara jamnagar नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लेकर आया हु वनतारा की ओर से बहुत ही अच्छी जानकारी,जानकारी मोगली नामक एक सफेद बाघ की है जिसको वनतारा ने आश्रय दिया है उस बाघ का जन्म एक दुर्लभ आनुवंशिक परिवर्तन  अन्तर्जातीय प्रजनन से हुवा है। ओर अन्तर्जातीय प्रजनन को सफलता मिली है। 

vantara jamnagar के चिकित्सकों ने मोगली का किया इलाज

एक दुर्लभ आनुवंशिक उत्परिवर्तन अर्थात अंतर्जातीय प्रजनन की सफलता के साथ मोगली पैदा हुआ, अंतर्जातीय प्रजनन से जन्म होने के कारण मोगलि का जीवन सभी बाघ की तरह नॉर्मल नहीं था। मोगली के शरीर मे कमजोर प्रतिरक्षा,जोड़ों का दर्द,त्वचा के संक्रमण ओर संघर्षों की एक लंबी सूची है। उसमे उस जानवर की दयनीय स्थिति होगई थी,कमजोर प्रतिरक्षा के कारण ये बाघ बीमारियों के प्रति कमजोर होते है। लेकिन वनतारा मे, मोगली के स्वास्थ्य पर सावधानीपूर्वक नजर राखी जाती है,जिससे मोगली को स्वच्छओर स्वस्थ वातावरण मे पननपने मे मदद मिलती है।

वनतारा के वातावरण मे घुलमिल गया मोगली

 वनतारा मे आने के बाद अब उस बाघ को वनतारा की अत्याधुनिक तकनीक सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक की जांच ओर चिकित्सा के बाद बाघ की हालात मे बहुत बदलाव हुआ है,ओर वनतारा के देखभाल करने वाले स्टाफ की निसपक्ष सेवा से अभी बाघ वनतारा के वातावरण मे घुल मिल गया है।

वन्यजीव को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करता वनतारा

vantara jamnagar

 वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे मोगली की यात्रा उसके समर्पित देखभाल करता के बिना अधूरी होती है, जो वर्षों की विशेषयज्ञता ओर वन्यजीवों के प्रति प्रेम ओर उसके साथ साथ वन्यजीव को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करता है। वन्यजीव की स्वास्थ्य की जांच से लेकर जानवरको आरामदायक वातावरण बनाने तक,बाघ को स्वस्थ ओर समृद्ध रखने के लिए हर कदम वनतारा मे उठाया जाता है,       

यह भी पढ़े : वन्तारा जामनगर मे आनेवाला है एक ओर नया महेमान चल रही है जोर शोर से तैयारी

FAQ

अंतर्जातीय प्रजनन क्या होता है ?

अंतर्जातीय प्रजनन मे दो अलग अलग प्रजाति के जानवर के संपर्क से जो बच्चे का जन्म होता है उसको अंतर्जातीय प्रजनन कहा जाता है

Vantara Price ?

Nobody except Reliance Foundation knows how much is the daily expenditure of Vantara Animal Rescue Center, but everyone knows that Vantara is a paradise for wildlife