vantara zoo

vantara zoo लंडन से रेस्क्यू किए दो बाघ 9 घंटे मे 6856 किमी यात्रा की  

vantara zoo : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लाया हु वनतारा की ओर से एक ओर जबरदस्त ओर नई जानकारी दोस्तों आप सब जानते ही हो वनतारा दुनिया का एक मात्र ऐसा एनिमल रेस्क्यू सेंटर है,जो देश ओर दुनिया के वन्यजीवों की परवाह करता है।ओर दुनिया के कोई भी हिस्से से वन्यजीव को रेस्क्यू कर कर के वनतारा जामनगर एनिमल सेंटर मे लाया जाता है, तो ऐसी ही जानकारी मे आप को देने वाला हु, हाल ही मे लंडन से पेसेन्जर विमान द्वारा दो बाघों को वनतारा मे लाया गया है। ओर वनतारा मे आश्रय प्रदान किया है।

vantara zoo दोनों बाघ को विमान मे भोजन की व्यवस्था के साथ विशेष पिंजरे मे सुरक्षित रखा गया था

vantara zoo

शनिवार 1 फरवरी  देर रात को दो बाघों को एयर इंडिया की फ्लाइट से लंडन से गुजरात के अहेमदाबाद लाया गया था।  एयर इंडिया की फ्लाइट मे लगभग 200 यात्री सवार थे। दोनों बाघों को कार्गो होल्ड मे विशेष पिंजरों मे सुरक्षित रखा गया था। आमतौर पर शिकारी जानवरों को पेसेन्जर विमान मे नहीं लाया जाता,शिकारी जानवरों को विशेष कार्गो विमानों मे लाया ओर भेजा जाता है,लेकिन पहली बार एक यात्री विमान के कार्गो मे बाघ को ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। 

पिंजरे मे खाने पीने की विशेष व्यवस्था की गई 

vantara zoo

अहेमदाबाद से लंडन की दूरी 6856 किलोमीटर की दूरी ते कर के सुबह 9 बजे अहेमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा। दोनों बाघों के लिए पिंजरे मे खाने पीने की विशेष व्यवस्था की गई थी । वन्यजीव अधिनियम के नियमों के अनुसार दोनों बाघों को सीमा शुल्क विभाग द्वारा मुक्त करदिया गया। इसके बाद दोनों बाघ को वनतारा जामनगर भेज दिया गया। दोनों बाघों को रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा मे नए मेम्बर का स्वागत किया गया।

दोनों बाघों को नियमों के अनुसार वनतारा मे लाया गया  

vantara zoo

दोनों बाघों के लिए नियमों के अनुसार सीमा शुल्क निकासी ली गई। विदेश से आने वाले पशुओ के लिए सीमा शुल्क निकासी की प्रक्रिया काफी लंबी होती है। पशु के लिए DGFT से लाइसेंस लेना आवश्यक होता है,ओर एक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है,जिसमे बताया जाता है की पशु को टीका लगाया गया है ओर वह प्राणी किसी भी बीमारी से मुक्त है। किसी भी हवाई अड्डे पर उतारने के बाद अनिवार्य स्वास्थ्य जांच भी की जाती है।

यह भी पढ़े : Vanatara Animal Kingdom : वनतारा रेसक्यू टीम ने नेपाल बॉर्डर से बचाये सामूहिक बलि से 750 प्राणी की जान       

FAQ

Vantara Ambani ?

Vantara is the world’s largest animal rescue center. Injured, sick and endangered animals from the country and the world are served and treated at Vantara

Vantara Website ?

Visit Vantara website VANTARAJAMNAGAR.IN you will get complete information about Vantara and news updates related to Vantara