Khijadia Bird Sanctuary

Khijadia Bird Sanctuary को 6 ओर 7 फ़रवरी को बंद किया गया है

Khijadia Bird Sanctuary नमस्ते दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी पर्यटकों के लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है खासकर के उन लोगों के लिए जो खिजड़ीया पक्षी अभ्यारण में 6 या 7 फरवरी को घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस जानकारी का उदेश्य यह है की बहार से घूमने आने वाले किसी पर्यटक को कोई परेशानी ना हो ओर इस जानकारी से माहितगार करते है

Khijadia Bird Sanctuary का महत्वपूर्ण निर्णय

Khijadia Bird Sanctuary

आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगीखिज़ड़िया पक्षीअभ्यारण में 6 और 7 फरवरी को पर्यटकों के लिए अभयारण्य बंद रहेगा जामनगर मरीन नेशनल पार्क मैं आने वाला खिचड़िया पक्षी अभ्यारण तारीख 6 और 7 फरवरी को पक्षियों की गिनती के महत्वपूर्ण कार्य के लिए खिज़ड़िया पक्षी अभ्यारण को बंद रखने का डिसीजन लिया गया है

नायब वन रक्षक के बताएं गए अनुसार तारीख 6 फरवरी दोपहर के बाद तारीख 7 फरवरी के रोज दोपहर 2:00 तक पर्यटकों के लिए प्रतिबंध जारी किया गया है पक्षी गिनती के वन्य जीव संरक्षण के एक महत्वपूर्ण कार्य है अभयारण्य में रहने वाले वन्य जीव विविध पक्षियों की प्रजाति यो की डीटेल्स और रिसर्च करने में मदद मिलती है यह जानकारी भविष्य में संरक्षण प्रयासों के लिए मार्गदर्शक बनती है

यह भी पढ़े: Khijadiya Bird Sanctuary, Jamnagar : पक्षियों का स्वर्ग खिजड़िया पक्षी अभयारण्य 

FAQ

What is Khijadiya Bird Sanctuary ?

खिजड़िया पक्षी अभयारण्य कच्छ की खाड़ी के दक्षिण  के किनारे पे जामनगर से तकरीबन 12 किलोमीटर उत्तर पूर्व की ओर है। जो बरसाती मीठे पानी की उथली झील का क्षेत्र है। जहा ज्वार के पानी का कीचड़ खाड़ी। ओर नमक के मैदान खारी जमीन पर मैग्रोव की झाड़ियो का संगम नजर आता है। अभयारण्य का कुल क्षेत्र 605 हेक्टेयर है,उस क्षेत्र मे कुल मिलाके मीठे पानी की तीन झील 1920 मे कृषि भूमि को खारे पानी से बचाने के लिए बनाई गई थी,,यह खिजड़िया पक्षी अभयारण्य का क्षेत्र की सीमा कच्छ की खाड़ी को लगकर बनाई गई है कच्छ की खाड़ी शुरू होते ही अभयारण्य की सीमा समाप्त होती है।

Where is Khijadiya Bird Sanctuary located ?

खिजड़िया पक्षी अभयारण्य गुजरात के जामनगर मे कच्छ की खाड़ी के दक्षिण  के किनारे पे जामनगर से तकरीबन 12 किलोमीटर उत्तर पूर्व की ओर है। जो बरसाती मीठे पानी की उथली झील का क्षेत्र है उसी क्षेत्र मे खिजड़िया पक्षी अभयारण्य स्थित है