vantara : नमस्ते दोस्तों आप सब जानते ही है, वनतारा जामनगर के बारे मे वनतारा को पशुओ का पनर्वास केंद्र भी माना जाता है,ओर पूरी दुनिया से रेस्क्यू करके वन्यजीवों ओर वन्यप्राणियों को वनतारा जामनगर लाया जाता है,ओर प्राणियों की जरूरत के अनुरूप देखभाल ओर सारवार की जाती है,ओर पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद वापस उस वन्यजीवों को अपने प्रकृतिक आवास मे पुनर्वास करवाया जाता है,तो आप को बताते चले की भारत ओर नेपाल सीमा के पास से वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर जामनगर ने कुल मिला के 400 भैस ओर बकरिया को बचाया था। जिनको चलते अभी हाल ही मे पर्यावरण वादी के नाम से जाने जाने वाले ओर पूर्व मे भारत सरकार मे वन, वन्यजीव ओर पशु कल्याण राज्य मंत्री रह चुके मेनका गांधी ने वनतारा को बाधाई ओर आभार व्यक्त करता हुआ पत्र भेजा है,
मेनका गांधी ने vantara को दिल से धन्यवाद दिया
![vantara](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/02/greens-zoological-jamnagar.pdf-1200-x-675-px-4.webp)
धन्यवाद, श्रीमती. मेनका संजय गांधी को धन्यवाद, जिन्होंने वनतारा को सेवाभाव से 400 बहुमूल्य जीवन बचाने में सक्षम बनाया। हमारी टीम ने करुणा, समर्पण और निस्वार्थ सेवा के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि ये जानवर आशा और देखभाल से भरे भविष्य का अनुभव कर सकें। वनतारा में जीवन हर उस जानवर के प्रति देखभाल, प्यार, सम्मान और गरिमा से परिभाषित होता है जिसका हम स्वागत करते हैं।
नेपाल के गढ़ीमाई मे होता है दुनिया का सबसे बड़ा बलिअनुष्ठान
![vantara](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/02/greens-zoological-jamnagar.pdf-40-1024x576-1.webp)
मेनका गांधी 1958 मे भारतीय पशु कल्याण कैबिनेट मंत्री रह चुके है उन्होंने वनतारा ओर वनतारा की टीम को धन्यवाद करते हुवे पत्र लिखा है जिसमे पिछले साल नेपाल भारत सीमा के पास से हमारे सीमा सुरक्षा बल ने वनतारा की टीम के साथ मिल कर गढ़ीमाई नेपाल से 400 भैस ओर बकरियो कोसामूहिक बलि से बचाया था ओर नेपाल के बारा जिले मे स्थित बरियार पुर मे गढ़ीमाई उत्सव जिसका नाम एक देवी के नाम पर रखा गया है,तो वही गढ़ीमाई मंदिर मे हर पाँच साल मे एक बार नवम्बर दिसंबर के महीने मे यह मनाया जाने वाला यह उत्सव है,ओर दावा किया जाता है की पूरी दुनिया मे सबसे बड़ा बलि अनुष्ठान उत्सव है,HHI प्रवक्ता आलोकपर्ण सेन गुप्ता ने अपने एक बयान मे बताया की की वनतारा जामनगर से हमने 10 पशु चिकित्सको के साथ अर्ध चिकित्सको की एक टीम को बुलाया गया जो 8 दिसंबर को बिहार पहुच गए ओर सभी जप्त कीये गए जानवरो की सावधानी रखते हुवे जांच की,HHI प्रवक्ता आलोकपर्ण सेन गुप्ता ने बताया की उन सभी जानवरो के लिए बहुत ही अच्छा परिणाम है जिन्हे हमारी टीम ओर सुरक्षा बालों द्वारा नेपाल के गढ़ीमाई बलि अनुष्ठान से बचाने के लिए सक्षम थे,उन सभी जानवरो को बचाने के बाद हमने उनको रखने के लिए सुरक्षित स्थान ली ओर सोच लगाई तो हमको वनतारा जामनगर के अलावा बेहतर कोई स्थान हमारे दिमाग मे नहीं आया,ओर वनतारा जामनगर से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती थी,ये जो जानवर जप्त कीये गए है वह ज्यादातर जानवर भारत से नेपाल मे अवैध तरीके से ले जाया जाता है,इसकी वजह खुली सीमा है नेपाल ओर भारत की सीमा पर कोई फेंसिंग नहीं है, इस बात को 1958 के भूतपूर्व भारतीय पशु कल्याण कैबिनेट मंत्री रह चुके मेनका गांधी ने वनतारा को दिल से धन्यवाद दिया है। ओर वनतारा के काम से बहुत खुश हुवे है
यह भी पढ़े : Vanatara Animal Kingdom : वनतारा रेसक्यू टीम ने नेपाल बॉर्डर से बचाये सामूहिक बलि से 750 प्राणी की जान
FAQ
Vantara zoo jamnagar ?
वनतारा जू जामनगर दुनिया का सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर है.
Vantara Ticket price ?
For Vanatara ticket price visit website VANTARAJAMNAGAR.IN