vantara

vantara हरियाणा के वन एवं वन्यजीव मंत्री अरावली ग्रीन परियोजना के अध्ययन मे चार दिवसीय वनतारा का दौरा करेंगे

vantara : नमस्ते दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं, वनतारा की ओर से बहुत ही जबरदस्त जानकारी जिसमें आपको मैं बताऊंगा की वनतारा जामनगर देश ओर दुनिया के लिए एक अध्ययन स्त्रोत साबित हो रहा है। क्यू की जानकारी के मुताबिक हरियाणा के वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का 7 फरवरी को 4 दिवसीय के दौरा करने वाले है। दौरा करने का हेतु वनतारा का अध्ययन करना है।

अरावली भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है

vantara

हरियाणा के वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार अरावली में वृक्षारोपण के माध्यम से हरियाली बढ़ा रही है.अरावली भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है। जो दिल्ली से शुरू होकर ज्यादातर राजस्थान से होकर गुजरती है. 1.15 मिलियन हेक्टेयर में फैली अरावली पर्वतमाला दिल्ली राजस्थान गुजरात और हरियाणा के कुछ हिस्सों को कवर करती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पहल मिशन, जीवित पर्यावरण के लिए जीवन शैली के साथ-साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है।

यादव ने 6 फरवरी को इस परियोजना का आधिकारिक उद्घाटन किया है

हरियाणा ने सऊदी अरब में इसी तरह के प्रयासों से प्रेरित होकर अरावली ग्रीन परियोजना की रूपरेखा तैयार की है जिसका उद्देश्य क्षेत्र की हरियाली को बढ़ाना है केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 6 फरवरी को इस परियोजना का आधिकारिक उद्घाटन किया है

राव नरवीर सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला की यह पद्धति सऊदी अरब एक रेगिस्तान देश है फिर भी उसने प्रभावशाली तरीके से ग्रीन बेल्ट के विकास के माध्यम से अपनी हरियाली को सफलतापूर्वक बढ़ाया है

इससे प्रेरित होकर केंद्र सरकार ने हरियाणा को अरावली ग्रीन वॉल परियोजना तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है मंत्री ने कहा कि वह ग्रीन वॉल परियोजना का अवलोकन करने के लिए सऊदी अरब भी गए थे

वन एवं वन्यजीव मंत्री 7 फरवरी से चार दिवसीय vantara के अध्ययन दौरे पर जाएंगे

vantara

उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही महाराष्ट्र के नागपुर में गोरेवाडा वन्य जीव सफारी और गुजरात का सुप्रसिद्ध एनिमल रेस्क्यू सेंटर बनतारा जामनगर में परियोजना का अध्ययन करने के लिए 7 फरवरी से चार दिवसी अध्ययन दौरे पर जाएंगे

अरावली ग्रीन वॉल परियोजना का उद्देश्य चार राज्यों जैसे कि हरियाणा राजस्थान गुजरात और दिल्ली में 1.15 मिलियन हेक्टेयर से अधिक भूमि को बेहतर बनाना है जिसमें बहु राज्य सहयोग का एक अनुकरणीय मॉडल तैयार हो सक।

यह भी पढ़े : पशु कल्याण मंत्री ने vantara ओर उनकी टीम को लिखा पत्र

यह परियोजना स्वदेशी वन प्रजातियां का उपयोग करके वृक्षारोपण पर ध्यान केंद्रित करेगी जिसमें जैव विविधता संरक्षण मुद्दा स्वास्थ्य में सुधार और भूजल संग्रह को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा
मंत्री ने कहा की ग्रीन वॉल परियोजना के साथ-साथ सरकार इस पर्वत श्रृंखला में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जंगल सफारी परियोजना के प्रस्ताव पर भी आगे बढ़ रही है
हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जंगल सफारी परियोजना की क्रिया की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग के बजाय वन एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दी है

उन्होंने कहा कि यह परियोजना अरावली क्षेत्र में स्थानीय आबादी के लिए हरित रोजगार के अवसर पैदा करेगी साथ ही जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ संसाधन प्रबंधन को भी बढ़ावा देगी

उन्होंने कहा कि इस पहल के बारे में युवा पीढ़ी में जागरूकता बढ़ाने तथा उनकी आजीविका को बढ़ाने के लिए वन मित्रों की नियुक्ति भी की गई है। जिसमे स्थानिक युवाओ को रोजगार मिल सके

यह भी पढ़े : vantara jamnagar zoo online ticket booking

FAQ

Vantara owner ?

वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का मालिक अनंत अंबानी है.

Vantara Reliance ?

वनतारा रिलायंस एक एनिमल रेस्क्यू सेंटर है, जो भारत के गुजरात राज्य के जामनगर के पास मोटी खावड़ी मे रिलायंस रिफाइनरी के ग्रीन बेल्ट एरिया मे स्थित है