can i visit vantara jamnagar : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लेकर आया हु वनतारा की ओर से एक ओर नई जानकारी, तो चलो दोस्तों आज के आर्टिकल की शुरुआत करते है, vantara zoo देश ओर दुनिया मे सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर है,ओर दुनिया भर से वन्यजीवों को रेस्क्यू कर के वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर लाया जाता है। ओर वन्यजीवों को चकित्सक जांच के बाद चिकित्सक सारवार ओर देखभाल की जाती है,दुनिया का एक मात्र ऐसा प्राणी संग्रहालय जहा वन्यजीवों की सेवा की जाती है,दुनिया की ऐसी अजायबी को देखने ओर घूमने का मन किसका नहीं करेगा मगर सब यह सोचते है की क्या हम vantara jamnagar की मुलाकात करसकते है ? आप के यही सवाल का जवाब इस आर्टिकल मे आप को मिलने वाला है,तो आर्टिकल आखिर तक पढ़े आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई है।
Vantara zoo jamnagar क्या है ?
![can i visit vantara jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/01/greens-zoological-jamnagar.pdf-96-1024x576.webp)
26 फरवरी ,2024 को लॉन्च कीये गए वनतारा मे हाथियों के लिए समर्पित सुविधाये ओर शेर,तेंदुए,बाघ ओर मगरमच्छ समेत दुनिया की अलग अलग 2000 से अधिक प्रजातियों के जानवरों के लिए अत्याधुनिक आवास उपलब्ध है।वैज्ञानिक रूप से डिजाइन कीये गए पशु बाड़ों के अलावा केंद्र मे हाइड्रोथेरापी पूल,गठिया रोग के उपचार के लिए एक बड़ा हाथी जकूजी ओर कई जल निकाय भी है।एक साल पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी महत्वकांक्षी वन्यजीव संरक्षण परियोजना की शुरुआत जी जो दुनिया का सबसे बड़ा चिड़िया घर ओर पुनर्वास केंद्र है। vantara जिसका अर्थ वन का सितारा, नाम दिया गया है। यह व्यापक पहल रिलायंस के vantara location जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के भीतर 3000 एकड़ मे फैली हुई है,जिसे रिलायंस रिफाइनरी का ग्रीनबेल्ट एरिया कहा जाता है।
can i visit vantara jamnagar | वनतारा जामनगर की मुलाकात कैसे ले
![Reliance Foundation Vanatara](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/01/greens-zoological-jamnagar.pdf-97-1024x576.webp)
Vantara jamnagar की मुलाकात अगर आप करना चाहते है तो आप बहुत ही प्रकृति प्रेमी है,ऐसी अजायबी को कोन देखना नहीं चाहेगा vantara animal kingdom की मुलाकात देश ओर दुनिया के बड़े बड़े सेलिब्रिटी कर चूके है,मगर vantara zoo jamnagar की मुलाकात करने हेतु पर्यटकों के लिए अभी खोला नहीं गया है, jamnagar open for public नहीं है,वनतारा की मुलाकात मीडिया रिपोर्टर, वन्यजीव विशेषयज्ञ ,फेमस YouTube Creator,या फिर वन्यजीवों पर अद्ययन करने हेतु Reliance Foundation Vanatara की परमिशन ओर कागजी कारवाई रजिशट्रेशन के बाद आप को You will get entry in Vanatara मिल सकती है। इसका पूरा अधिकार वनतारा authority अपने पास रखती है।
पब्लिक के लिए वनतारा की मुलाकात करना भी बहुत प्रेरणा दायक रहेगा मगर अभी के लिए पर्यटकों के लिए खोला नहीं गया है,पब्लिक के लिए बहुत ही जल्द खोले जाने की संभावना है, want to visit vanatara अगर आप वनतारा की मुलाकात करना चाहते है तो vantarajamnagar.in पर visit करते रहिए यहा पे हम आपको अपडेट देते रहेगे।
यह भी पढ़े : Reliance Foundation Vanatara : बिल गेट्स ओर मार्क जुकरबर्ग ने वनतारा पशु सेवालाय की दिल खोलकर की तारीफ…
FAQ
Vantara jamnagar contact number ?
Vantara Jamnagar Animal Rescue Center does not have any contact number service for tourists yet. If you need any information about Vantara, you can visit our website vantarajamnagar.in
Vantara Jamnagar official website ?
Vantara Jamnagar Animal Rescue Centre If you need any information about Vantara then you can visit our website vantarajamnagar.in