Can we visit Vantara in Jamnagar: नमस्ते दोस्तों आज मे वनतारा की ओर से आप के लिए लाया हु बहुत ही अच्छी जानकारी इस जानकारी मे आप को वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के बचाए गए प्राणियों की संख्या प्रजाति ओर कहा से बचाए गए है,ओर बचाए गए प्राणी मूल कहा के निवासी है,यह जानकारी इस आर्टिकल मे आप को देने की सम्पूर्ण कोशिश की गई है आर्टिकल पूरा पढ़े,आशा करते है आर्टिकल आप को पसंद आएगा।

लुप्तप्राय प्रजातियो को बचाया है Can we visit Vantara in Jamnagar

वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर 2019 से लेकर आज तक वनतारा मे ओर राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट ओर ग्रीन्स जूलॉजीकल,रेस्क्यू एंड रिहैबिलीटेशन सेंटर-ने वास्तव मे कई लुप्तप्राय प्रजातियो सहित वन्यजीवों को बचाया है। अनंत अंबानी ने फरवरी 2024 मे वनतारा मे पक्षीयो ओर जानवरों की संख्या 4,700 से अधिक होने का अनुमान लगाया गया था,जिनमे से कई प्राणियों को प्रजाति अज्ञात थी।
वनतारा मे कितने वन्यजीव है

कुल मिलाकर, वनतारा जामनगर मे 857 दल डली मगरमच्छ,229 तेंदुए ,76 हाइब्रिड शेर, 71 बाघ,12,00 से अधिक ईगुआना ओर 225 अफ्रीकी कछुए शामिल है। उसके साथ साथ ही नील मगरमच्छ ओर खारे पानी के मगरमच्छ एवं सियासी मगरमच्छ ओर घड़ियाल,भूरे भालू ओर काले भालू,अफ्रीकी शेर ओर चीते,नील दरियाई घोड़े,चिम्पांजी,एक ओरंगूटान,एक कोमोडो ड्रेगन ओर भी बहुत सारे वन्यजीव वनतारा ने बचाए है ओर उसकी देखभाल की जा रही है।
यह भी पढ़े : Vantara Zoo Jamnagar मैं मिला कानपुर के अनाथ गैंडे को आश्रय जन्म के 10 दिनों मे मा की हुई मौत
26 स्पीक्स मैको शामिल है,

अधिक मे 26 स्पीक्स मैको शामिल है,जो ब्राजील के मूल निवासी है,जो जंगल मे विलुप्त हो चुके है। ओर पहले केवल ब्राजील के कैप्टिव प्रजनन सुविधा मे जीवित रहते थे। कथित तौर पर अब जर्मनी ओर कतार मे अन्य कैप्टिव कोलोनिया है। यह सुनिश्चित करता है की प्रजाति 1992 मे तूफान एंड्रयू जैसी प्राकृतिक आपदा से नष्ट नहीं होगी, जिसने डस्की सीसाइड स्वैलो के अंतिम ज्ञात नमूनों को नष्ट करदिया था
यह भी पढ़े: What is inside Vantara Wildlife Center? The wonderful world of nature and wildlife
FAQ
Is Anant Ambani an animal lover?
Anant Ambani’s wedding highlighted his strong bond with animals, especially his pet Happy. Known for rescuing hens at a young age, Anant’s love for animals led him to establish Vantara wildlife preservation project. The sanctuary houses a variety of wildlife, reflecting Anant’s lifelong dedication to animal welfare.
How much land does Reliance own in Jamnagar?
Reliance Industries owns over 7,500 acres of land in Jamnagar, Gujarat, India. This land includes the Jamnagar refinery, a petrochemical complex, a township, and a farm