Khijadiya Bird Sanctuary : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लाया हु खिजड़िया पक्षी अभियारण्य की पक्षी गणना की जानकारी। जिसमे देखे गए पक्षीयो मे प्रमुख गैनेट,बतख, तितर,शंख, छोटे तोते, ओर सिंगपर्स सहित स्थानीय पक्षी भी बड़ी संख्या मे देखे गए, 69,000 स्थानीय ओर प्रवासी पक्षी के साथ साथ 246 विभिन्न प्रजातियो के पक्षी भी दर्ज जिए गए है ।
जामनगर देश के पहले समुद्री राष्ट्रीय उद्यान मरीन सेंचुरी का घर है जो ओखा से से नवलखी तक लगभग 170 किलोमीटर तक फैला हुआ है। तटीय औरजलीय पक्षियों की गणना लंबी तट रेखा के किनारे 25 विशेष रूप से चुने गए थानों में 25 टीमों द्वारा सूर्योदय से सूर्यास्त तक की गई।
कल 3 लाख 43 हजार पक्षी देखे गए साथ ही पक्षियों की 246 विभिन्न प्रजातियां भी देखी गई इसके अलावा 69,000 दलदली पक्षी जो कीचड़ में रहते हैं पाए गए साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी जैसे की गैनेट और कुछ प्रकार के बतख और इसके अलावा बड़ी संख्या में गुजरात का राज्य पक्षी फ्लेमिंगो भी देखा गया पक्षी वैज्ञानिक और वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 25,000 सीकाडा 20,000 ग्रेट हॉर्नबिल और ग्रेट पॉटेड वुडपैकर दर्ज किए गए और श्रीके लिटिल जे ,फाल्स पैरट जैसे पक्षी भी बड़ी संख्या में देखे गए।
उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसी कार्यक्रम में पहले दिन वन एवं वन्य जीव क्षेत्र के प्रख्यात विशेषज्ञ द्वारा भाषण दूसरे दिन पक्षी गणना तथा तीसरे दिन ज्ञान साझाकरण एवं समापन कार्यक्रम शामिल था इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुजरात और अन्य राज्यों से पक्षी प्रेमी विशेषज्ञ और शोधकर्ता उपस्थित थे
Khijadiya Bird Sanctuary मे महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से भी पक्षी प्रेमी आए थे
![Khijadiya Bird Sanctuary](http://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/02/converted_image-3.webp)
तटीय और जलीय पक्षी गणना के लिए 100 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया जिनमे सूरत वडोदरा अहमदाबाद नासिक पुणे महाराष्ट्र और गुजरात के अन्य शहरों से पक्षी प्रेमी शामिल थे कार्यक्रम में भाग लेकर पक्षी गणना की गई इसके बाद पक्षी गणना का विवरण पक्षी संरक्षण सोसाइटी गुजरात बीसीएस और गुजरात सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया
राज्य सरकार द्वारा पक्षी प्रजातियों की उपस्थित संख्या और जनसंख्या के बारे में जानकारी एकत्रित की जाती है
![Khijadiya Bird Sanctuary](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/02/converted_image-4.webp)
यह भी पढ़े : Gaga Wildlife Sanctuary Jamnagar : गागा वन्यजीव अभयारण्य जामनगर
वन विभाग भी दुनिया भर से आने वाले प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ स्थानीय पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान संख्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिक संख्या अनुमान लगाता है जिसके माध्यम से पक्षियों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उनके समुचित संरक्षण एवं प्रजनन के लिए निर्णय लिए गए हैं साथ ही पक्षियों के आवास के लिए नए क्षेत्र की पहचान पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की उपस्थिति उनकी संख्या जनसंख्या घनत्व तथा प्रवास के लिए सही समय की जानकारी जैसे विभिन्न प्रजातियो का भी शामिल किया गया है
यह भी पढ़े : India’s first Marine National Park in Jamnagar : भारत का पहेला मरीन नेशनल पार्क
FAQ
Where is Khijadiya Bird Sanctuary located?
Khijadiya Bird Sanctuary is situated near Khujadiya village, 12 km away from Jamnagar
what is khijadiya?
Khijadiya is a bird sanctuary