reliance vantara से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए बेहद खास है—आख़िर तक पढ़िए और जानिए वह सब कुछ, जिसने इसे विश्व-स्तर पर अनोखा बना दिया है। आप जानते ही हैं कि वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के संस्थापक अनंत अंबानी ने गुजरात-जामनगर में न सिर्फ़ दुनिया का सबसे बड़ा हाथी अस्पताल, बल्कि सबसे विशाल एनिमल रेस्क्यू सेंटर खड़ा करके सभी का दिल जीत लिया है। गौरतलब है कि आज भी विश्व का एकमात्र पूर्ण-सेवा हाथी अस्पताल यहीं स्थित है।
Reliance Vantara का ड्रीम प्रोजेक्ट: अनंत अंबानी की दूरदर्शिता
वनतारा जामनगर रेस्क्यू सेंटर अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वे बताते हैं कि 18 वर्ष की उम्र तक उन्होंने नौ बार श्रीमद्भगवद्-गीता का पारायण किया, जिससे उन्हें यह बोध हुआ कि “हर जीव में ईश्वर का अंश है।” माता-पिता, बड़े भाई (जिन्हें वे अपना राम मानते हैं) और बहन से मिली प्रेरणा-सहयोग ने उन्हें इस प्रकल्प का दायित्व उठाने की शक्ति दी।
“बेज़ुबान जानवरों की सेवा से बड़ी सेवा कोई नहीं”
अनंत अंबानी बताते हैं कि माँ नीता अंबानी ने बचपन से ही उन्हें सिखाया कि बेज़ुबान प्राणियों की सेवा सबसे महान सेवा है। पूरे परिवार को वन्यजीवों से गहरा प्रेम है; पिता बच्चों को अक्सर जंगल-सफारी पर ले जाते थे। दादा-जी स्वर्गीय धीरुभाई अंबानी का मूल गाँव चोरवाड़ (जूनागढ़) प्रकृतिप्रेम की इसी विरासत को आगे बढ़ाता है। परिवार के आशीर्वाद से अनंत अंबानी को जीव-सेवा का यह अवसर मिला, और वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि भगवान ने उन्हें यह कार्य सौंपा।
राधिका मर्चेंट: प्रकृति-प्रेम में अनंत अंबानी की सहयात्री
आप सबने 2023 की चर्चित जामनगर प्री-वेडिंग के ज़रिये अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को देखा होगा। अनंत की तरह राधिका भी वन्यजीवों से गहरा लगाव रखती हैं। अनंत बताते हैं कि यदि रात तीन-चार बजे भी किसी प्राणी को आपातकालीन सर्जरी की ज़रूरत होती है, तो राधिका उनके साथ Reliance Vantara पहुँच जाती हैं—यह उनके अपार प्रेम और करुणा का प्रमाण है।
रोज़ाना 12 घंटे की मौजूदगी और 2 घंटे का सजीव सान्निध्य
अनंत अंबानी हर दिन लगभग 12 घंटे Reliance Vantara में रहते हैं और कम-से-कम 2 घंटे प्राणियों के साथ बिताते हैं। वे रिलायंस के सभी कर्मचारियों को एक परिवार मानते हैं और वरिष्ठ टीम-सदस्यों से स्वयं सीखते भी रहते हैं। यहाँ हर कर्मचारी वन्यजीवों की देखभाल ऐसे करता है, मानो वे उनकी अपनी संतान हों। हाथियों के लिए तो एक हाथी-एक महावत नियम है—प्रत्येक महावत पूरी निष्ठा से अपने हाथी की सेवा करता है।
सरकार और वन विभाग के साथ मज़बूत भागीदारी
अनंत अंबानी बताते हैं कि Reliance Vantara जैसी विशाल परियोजना में वैश्विक स्तर पर रेस्क्यू किए गए जानवरों को लाने के लिए अनेक सरकारी प्रक्रियाएँ पूरी करनी पड़ती हैं, जिनमें वन विभाग का योगदान सराहनीय है। यदि भविष्य में सेंटर की वर्तमान भूमि कम पड़ गई और दस हजार नए प्राणी बचाने पड़ें, तो वे गुजरात वन विभाग के साथ मिलकर अतिरिक्त भूमि तथा संसाधन जुटाएँगे। अनंत कहते हैं, “यह तो बस एक झाँकी है—बहुत कुछ अभी बाकी है।”
यह भी पढ़े : Best Time to Visit Vantara Gujarat: A Wildlife Paradise in India
Reliance Vantara केवल एक एनिमल रेस्क्यू सेंटर नहीं, बल्कि करुणा, सेवा और प्रकृति-सम्मान का जीवंत उदाहरण है। अनंत अंबानी, उनका परिवार और राधिका मर्चेंट मिलकर दिखा रहे हैं कि कॉर्पोरेट शक्ति और संवेदनशीलता जब साथ आती है, तो विश्व-पटल पर असाधारण परिवर्तन संभव हो जाता है। अगर आप भी वन्यजीवों के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो Reliance Vantara की कहानी निश्चित ही आपको प्रेरित करेगी।
FAQ
धीरुभाई अंबानी का गाव कोनसा है ?
धीरुभाई अंबानी का गाव गुजरात के जूनागढ़ जिले मे चोरवाड गाव है।
अनंत अंबानी गुजरात वनविभाग से पार्टनरशिप क्यू करेंगे ?
अनंत अंबानी गुजरात वनविभाग से पार्टनरशिप तब करेंगे जब वनतारा मे जगह कम पड़ेगी ।