Spiritual Guru Sri Sri Ravishankar at Vantara: नमस्ते दोस्तों आज मे आपके लिए लाया हूं वनतारा की ओर से एक और नई जानकारी यह जानकारी देते हुवे मुजे बहुत गर्व होता है की दुनिया का सबसे बड़ा ओर अत्याधुनिक तकनीक से भरपूर वनतारा पशुबचाव केंद्र है ओर जैसे आप लोग जानते है कि वनतारा आज पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा रहा है। ओर अनंत अंबानी सर ओर वनतारा टीम के सभी सदस्य की सराहना ओर उनके यह प्रोजेक्ट को दुनिया की नजर मे वन्यजीवों का एक अनूठा पशु सेवालाय ओर पुनर्वास केंद्र बनाता है। तो देश और दुनिया से सेलिब्रिटी से लेकर प्रधानमंत्री तक और सद्गुरु से लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री रवि शंकर तक ने जामनगर मे स्थित अनंत अंबानी सर द्वारा स्थापित वनतारा पशु सेवालाय मे अपनी उपस्थिति दी और वनतारा का दौरा किया ओर वनतारा को ओर अनंत सर ओर वनतारा की टीम की सराहना की।
Spiritual Guru Sri Sri Ravishankar at Vantara
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जामनगर हवाएं अड्डे पर पहुंचे और बड़ी संख्या में उनकी अनुयाई जामनगर एयरपोर्ट पर एकत्रित हो गए।
भक्तों ने रुद्राक्ष और गुलदस्ते के साथ रविशंकर भव्य स्वागत किया। जामनगर हवाई अड्डे पर गुरुमय माहौल बन गया था,ओर हे गुरुजी है गुरुजी के जय घोष से गूंज रहा था जामनगर का हवाई अड्डा। गुरु श्री श्री रविशंकर के कुछ भक्त गण भावुक भी हो गए। श्री श्री रविशंकर हवाई अड्डे सी सीधे रिलायंस रिफाइनरी के ग्रीन बेल्ट कॉन्प्लेक्स में स्थित वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के दौरे पर आए उनके आगमन से पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया।