Vantara Animal Rescue Centre Jamnagar : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लाया हु,बहुत की सराह निय जानकारी जिसको पढ़कर आप वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के काम से बहुत खुश होंगे। अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा ,प्रदूषण से लेकर आवास विनाश तक अत्याधुनिक जीवन शैली से व्यापक पर्यावरणीय परिणामों के बारे मे देश ओर दुनिया के लोगों मे जागरूकता बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई एक नई सार्वजनिक कला की पहल का अनावरण किया है, ओर करवाने वाले है ,मुंबई के प्रमुख स्थानों पर ओर कार्टर रोड ,शिवाजी पार्क ,ओर जुहू बीच पर तीन वन्यजीवों से प्रेरित मूर्तिया प्रदर्शित कारवाई जाएगी जिनमे से हर एक मूर्ति मे एक संदेश दिया गया होगा,संदेश यह होगा की मानवीय गतिविधियों के कारण वन्यजीव या सभी पशु पक्षी के सामने आने वाली चुनौतियो को मूर्ति के रूप मे दर्शाया जाएगा ।
वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का दुनिया को संदेश
![Vanatara Animal Rescue Centre Jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/01/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-69-1024x576.webp)
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनतारा ने देश ओर दुनिया को प्रकृति ओर वन्यजीवों के बचाव पक्ष मे एक अनोखी पहल की मुंबई मे शुरुआत की है, जिसमे तार ओर जाली ओर स्थानीय रूप से प्राप्त सामग्री से बनाई गई ये मूर्तिया न सिर्फ कलात्मक अभिव्यक्तीया है,बल्कि आत्मचिंतन का आह्वान भी है। हर एक कलाकृति मे वन्यजीवों को मानव अपशिष्ट के साथ बात चित करते हुवे दर्शाया गया है,जो एक सूक्ष्म है लेकिन मार्मिक अनुस्मारक है की किस तरह हमारी दैनिक आदते प्लास्टिक के उपयोग से लेकर शहरी विस्तार तक पारिस्थितिकी तंत्र ओर पर्यावरण को प्रभावित करती है। जेसे की एक मूर्ति मे दिखाया है की एक ऐसियाई काले भालू को दर्शाया गया है जिसका सिर एक फैके गए प्लास्टिक के कंटेनर मे फंस गया है,जो हमको दर्शाता है की जानवर कैसे अनजाने मे मानव के अपशिष्ठ का शिकार बन जाता है। ओर अन्य एक मूर्ति मे प्लास्टिक मे उलजे हुवे दो फ्लेमिंगो को दिखाया गया है, जो प्रदूषण के कारण पक्षियों के आवासों मे या घोंसलों मे होने वाले व्यवधान का प्रतीक है । जुहू बीच पर,समुद्री जीवन के ऊपर सबका द्यान केंद्रित किया है,जिसमे एक मूर्ति मे दिखाया गया है की एक जाल मे फंसे ओर कचरे से घिरे कछुओ की एक सामान्य लेकिन आकर्षक मूर्ति है, जो समुद्री जीवों के सामने आने वाली मुश्किलों ओर चुनौतियों का सामना करते समुद्रीजीव को दर्शाया गया है।
Vantara Animal Rescue Centre Jamnagar : अनंत अंबानी ने बताया
![Vanatara Animal Rescue Centre Jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/01/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-70-1024x576.webp)
वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के प्रवक्ता ने कहा,की मूर्तियों का संदेश ओर उदेश्य यह सोचना है की आधुनिक जीवन ओर उपभोग के तरीके किस तरह से प्रकृति पर असर डाल रहे है, वनतारा का लक्ष सभी जीवन के परस्पर सबंधों की ओर द्यान आकर्षित करना है ओर लोगों को प्राकृति के साथ अपने सबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित करना है। यह पहल वनतारा के वन्यजीवों की रक्षा ओर परिस्थिति की तंत्र को बहाल करने के व्यापक मिशन के साथ जुड़ा हुवा है। ओर आगे अनंत अंबानी ने बताया है की गुजरात मे 3000 एकड़ मे फैले वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के साथ वनतारा ने वन्यजीव बचाव ओर पुनर्वास ऐवम पुनर्विकर्ण के प्रयासों का नेतृत्व किया है,जिससे 1 मिलियन से ज्यादा जानवरों ओर पक्षियों के संरक्षण ओर 100 मिलियन पेड़ लगाने मे योगदान मिला है। यह प्रयास मानव प्रगति ओर पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखने के एक बड़े दृष्टिकोण का हिस्सा है।
यह भी पढ़े : India’s first Marine National Park in Jamnagar : भारत का पहेला मरीन नेशनल पार्क
मुंबई निवासियों को मूर्तियों द्वारा वनतारा का उदेश्य
![Vanatara Animal Rescue Centre Jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/01/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-72-1024x576.webp)
महाराष्ट्र मे जहा एक ओर मूर्तिया मुंबई के निवासियों को इस विश्व पशु दिवस पर रुकने ओर चिंतन करने के लिए आमंत्रित करती है, वही दूसरी ओर गुजरात मे वनतारा लोगों को अपने पर्यावरण पदचिन्हो पर पुनर्विचार करने ओर ऐसे छोटे छोटे बदलाव करने के लिए प्रोत्साहित करती है जो एक स्थाई भविष्य मे योगदान करते है। वनतारा के प्रवक्ता ने कहा अपने कार्यों के प्रभाव को स्वीकार करके हम सामूहिक रूप से पूरी दुनिया के साथ एक जुट होकर एक ऐसी दुनिया की दिशां मे काम करसकते है जहा वन्यजीव ओर मानव सद्भाव दोनों अस्तित्व मे हो। मुंबई मे मूर्तियों की स्थापना वनतारा ऐनीमल रेस्क्यू सेंटर के मिशन की एक शरुआत है। यह हमको याद दिलाता रहता है की हमारे रोजमर्रा के जीवन मे जाने अनजाने मे प्रकृतिकों कितना हानी पहुचते है,वनतारा सभी लोगों को पशु पक्षी ओर प्रकृति ओर प्राकृतिक ओर पर्यावरण के संरक्षण मे शामिल होने ओर खुद को एक वनतारीयन बनने को वनतारा आपको रिक्वेस्ट करता है प्रकृति को बचाओ वन्यजीवों को ओर पर्यावरण को बचाओ यही वनतारा का प्रमुख उदेश्य है ।
यह भी पढ़े : Abhapara Hills : जामनगर का स्वर्ग कहा जाता है
FAQ
मुंबई वासी को वनतारा का क्या संदेश है ?
मुंबई वासी को वनतारा का यह संदेश है की पर्यावरण का रक्षण करो ओर वन्यजीवों को बचाओ।
वनतारा जामनगर लोकेशन ?
वनतारा जामनगर गुजरात के जामनगर जिले मे मोटी खावड़ी के पास रिलायंस रिफाइनरी के ग्रीन बेल्ट एरिया मे स्थित है
vantara reliance website ?
ज्यादा जानकारी के लिए vantarajamnagar.in की मुलाकात ले
vantara zoo official website ?
ज्यादा जानकारी के लिए vantarajamnagar.in की मुलाकात ले