Vantara animal rescue : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लाया हु वनतारा की एक ओर सराहनिय काम की जानकारी, तो चलो शुरू करते है आज का यह आर्टिकल,अनंत अंबानी द्वारा चलाए जाने वाले वनतारा ऐनिमल रेस्क्यू की वजह से राजस्थान के 30 हाथियों को नया जीवन मिला है। यह हाथियों की जान सिर्फ अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा एनिमल रेस्क्यू वनतारा प्रोजेक्ट के द्वारा संभव था।ओर अंबानी परिवार की ओर से जामनगर रिफाइनरी क्षेत्र मे 3000 एकड़ मे वनतारा प्रोग्राम का निर्माण करवाया है।इस क्षेत्र का बड़ा हिस्सा हाथियों की देखभाल को समर्पित है।
अनंत अंबानी ने Vantara animal rescue के एक इंटरव्यू मे बताया
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-50-1024x576.webp)
अनत अंबानी का एक इंटरव्यू वाइरल हुवा था वनतारा ऐलिफन्ट केंप मे घूमते बताया था,की उन्होंने राजस्थान की सड़कों से ओर महावतों से हाथियों को रेस्क्यू करके वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर जामनगर लाए गए है।हम आप को बता दे की अनंत अंबानी के वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर हाथी कैंप मे देश भर से रेस्क्यू करके लाए गए लगभग 200 से अधिक हाथियों का इलाज वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे चल रहा है। इन हाथियों मे से 30 हाथी ओर हथनी राजस्थान से रेस्क्यू करके वनतारा ऐनमल रेस्क्यू सेंटर जामनगर मे लाए गए है।राजस्थान से लाए गए वह 30 हाथी बहुत ही खराब ओर दयनीय हालत मे गुजरात वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर लाए गए थे।
यह भी पढ़े : Elephants at Vantara Jamnagar are fed 130 kg of food every day
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-49-1024x576.webp)
इंटरव्यू मे अनंत अंबानी आगे बताया था की वनतारा की टीम ऐसे महावतों से भी हाथीयो को वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर लेकर आती है।जो महावत हाथीको पालन करने मे असमर्थ होजाता है।इसके अलावा कई सारे हाथियों को सड़कों से ओर जंगल से ओर नदी किनारे से दयनीय हालत मे रेस्क्यू किया गया था।जिसमे कई हाथी की उम्र भी बुढ़ापे की ओर है,कई हाथी को गठिया ओर देखने मे समस्या ओर भी कई बीमारी से पीड़ित थे।
यह भी पढ़े : Anant Ambani’s Vantara Animal Rescue Center
वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे 2100 से अधिक स्टाफ मेम्बर की निगरानी
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-51-1024x576.webp)
वनतारा मे 650 एकड़ मे रेस्क्यू एवम रिहब सेंटर है।सेंटर मे अबतक 200 से ज्यादा घायल तेंदुओ ओर 1000 से अधिक मगरमच्छ वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर द्वारा बचाए है। पूरे वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर की जिम्मेदारी 2100 से अधिक कर्मचारियों के सहयोग ओर एक जुट से चल रही है.
FAQ
वनतारा का मतलब क्या है?
वनतारा का मतलब होता है,जंगल का सितारा (star of forest)
वनतारा प्रोजेक्ट क्या है?
वनतारा प्रोजेक्ट एक एनिमल ऐस्क्यू सेंटर है जिसमे घायल जानवरों को चिकित्सक सारवार ओर देखभाल की जाती है ओर वापिस जंगल मे पुनर्वास करवाया जाता है