vantara Animal Rescue Center : जामनगर के वनतारा मे पांच चित्ता शावकों का जन्म

📝 Last updated on: April 18, 2025 3:51 am

Last updated on April 18th, 2025 at 03:51 am

vantara Animal Rescue Center : जामनगर के वनतारा मे पांच चित्ता शावकों का जन्म हैलो दोस्तों नमस्ते आज मे आप के लिए लेके आया हु वनतारा की ओर से खुशखबरी वनतारा के बारे मे तो आप जानते ही होंगे वनतारा अनंत अंबानी का एक प्रोजेक्ट है जिसमे वन्य प्राणियों की देख भाल की पूरी व्यवस्था है,तो वही आज जामनगर के वनतारा मे एक चित्ता मादा को लाया गया था तो दक्षिण अफ्रीका के  पशु चिकित्सक डॉ,एड्रीयन टोड्रीफ़ ने चित्ता मादा को गर्भवस्था के दोरान चेकअप किया था तब डॉ,एड्रीयन टोड्रीफ़ ने गर्भवस्था मे शावकों की जन्म की प्रक्रिया के बारे मे बताया था की,चित्ता मादा की गर्भवस्था की पहचान करना बहुत मुश्किल भरा काम होता है,लेकीन डॉ,एड्रीयन टोड्रीफ़ ने बताया था की शावकों का जन्म ओर उनकी सक्रियता से ये पता चलता है की वह पूरी तरहा स्वस्थ है।

vantara Animal Rescue Center

भारत मे चित्ता संरक्षण के लिए कई प्रोजेक्ट ओर कार्यक्रम चल रहे है,वेसे ही एक प्रोजेक्ट है,अनंत अंबानी का प्रोजेक्ट जामनगर के वनतारा मे एक चित्ता मादा ने पाँच शावकों को जन्म दिया है,ये अनंत अंबानी के द्वारा स्थापित किया हुवा वनतारा संगठन ओर रिलायंस ग्रुप के संरक्षण के लिए अथाक महेनत  ओर निरंतर प्रयास का परिणाम रूप पाँच चित्ता शावक ओर मादा चित्ता एकदम स्वस्थ है,ओर भारत मे चित्ता को उनके कुदरती ओर प्रकृतिक आवास मे फिर से बसाने के लिए वनतारा का एक अहम ओर बहुत बड़ा कदम है, जामनगर के वनतारा के विशेषयज्ञों ने सभी को बताया है की ये शावको को सभी तरह के मेडिकल चेकअप के बाद जल्दी ही उनकी प्रकृतिक दुनिया यानि जंगल मे छोड़ दिया जाएगा,इसकी यह वजह है की देश की वन्य जीवन की विविधता को दोबारा स्थापित किया जा सके,मादा चित्ता का नाम स्वरा है ओर उस मादा चित्ता के पांचों शावक पूरी तरह से स्वस्थ ओर हेल्दी है,ओर माँ चित्ता एवम पांचों शावकों की पूरी तरह देखभाल वन्य जीवों के विशेषयज्ञो की एक टीम है वनतारा जामनगर मे वही टीम देखभाल कर रही है।

vantara Animal Rescue Center

दक्षिण अफ्रीकी पशु चिकित्सक  डॉ,एड्रीयन टोड्रीफ़ ने मादा चित्ता के गर्भवस्था के दरमियान बताया था की मादा चित्ता ओर गर्भस्थ सभी शावक स्वस्थ है ओर शावकों की जन्म की प्रक्रिया के बारे मे भी बोला था उन्होंने कहा था की चित्ता मादा की गर्भावस्था की पहेचान करना बहोत मुश्किल है,लेकीन शावकों का जन्म ओर उनकी सक्रियता से ये पता चलता है की वह सभी शावक पूरी तरह से स्वस्थ है,ओर अभी की बात करे तो सभी शावकों का जन्म हो चुका है, जिसमे पाँच शावक है ओर पांचों शावक स्वस्थ है ओर अपने विशेष आवास मे दौड़ते चलते खेलते नजर आरहे है। मतब दौड़ने ओर चलने लगे है,वनतारा चित्ता संरक्षण कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक क्रेग गौस ने बताया है की मादा चीता ओर उसके सभी शावकों को मानव हस्तक्षेप से बचाने के लिए उनको वनतारा के एक बेहतरीन आवास मे छुपा के रखा है,ओर छुपे हुवे केमेरे से सारी मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है, क्रेग गौस ने बताया है की इस बड़ी सफलता को भारत के वन्य जीव विविध संरक्षण के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया गया है.

यह भी पढ़े: Anteaters Animal is taken special care of in Vantara :  तमांडुआ को “लेसर एंटीटर” उपनाम दिया गया है वनतारा मे इसका विशेष खयाल रखा जाता है

भारत सरकार की चीतों को फिर से जंगल मे बसाने की पहल 

vantara Animal Rescue Center

जामनगर के वनतारा मे चित्ता संरक्षण कार्यक्रम भारत सरकार की एक अनोखी पहल है,इस कार्यक्रम के दौरान भारत मे से लुप्त हो चुके चित्ता को फिर से भारतीय जंगलों मे बसाने की एक बहुत सराहनिय पहल की है,ओर वनतारा का समर्थन पूरी दुनिया कर रही है ओर सभी देश का समर्थन बहुत बढ़िया मिल रहा है,जामनगर के वनतारा मे चित्ता संरक्षण कार्यक्रम मे चीतों को हमारा भारतीय जलवायु ओर प्रकृतिक परिस्थितिया अनुकूल जगह बनाने पर सरकार ओर जामनगर के वनतारा मे चित्ता संरक्षण ओर रिलायंस ग्रुप का द्यान इन सभी चीजों को अनुकूल बनाने मे लगा हुआ है,वनतारा के स्थानीय समुदाय को भी संरक्षण के प्रयासों मे शामिल करना ओर चीतों के लिए एक स्थाई पारिस्थितिक तंत्र बनाने पर भी द्यान केंद्रित किया है

यह भी पढ़े : Abhapara Hills : जामनगर का स्वर्ग कहा जाता है

FAQ

चित्ता संरक्षण कार्यक्रम क्या है?

चित्ता संरक्षण कार्यक्रम के तहत भारत मे चित्ता लुप्त हो चुका है इसी लिए भारत सरकार की ओर से चित्ता को भारत मे दुबारा बसा ने के लिए चित्ता संरक्षण कार्यक्रम चालू किया गया है

चित्ता संरक्षण कार्यक्रम कहा कहा चल रहा है?

चित्ता संरक्षण कार्यक्रम पूरे भारत भर मे चित्ता संरक्षण कार्यक्रम लागू है

What is Vantara ambani?

Vantara is a 3,000-acre animal rescue and conservation center in Jamnagar, Gujarat, India. It was established by Anant Ambani and Reliance Industries in partnership with the Reliance Foundation