Vantara inaugurated : पीएम मोदी के वनतारा उद्घाटन पर खुशी मे झूमे बॉलीवुड के सेलिब्रिटी शाहरुख से रणवीर तक ने दी अनंत अंबानी को बधाई 

📝 Last updated on: April 18, 2025 5:09 pm
Vantara inaugurated

Vantara inaugurated: नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके लिए वनतारा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूँ, जिस पर हमें गर्व है। यह बताते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि वनतारा की ख्याति पूरी दुनिया में फैल रही है। अनंत अंबानी सर और वनतारा के प्रत्येक सदस्य की सेवा, चिकित्सा और करुणा की सराहना हर कोई कर रहा है।

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे अनंत सर और वनतारा के बारे में लिखने का अवसर मिला है। आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह लेख पसंद आएगा। इसमें आपको सम्पूर्ण और सटीक जानकारी देने का पूरा प्रयास किया गया है।

Vantara inaugurated

पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च को अनंत अंबानी के वनतारा का उद्घाटन किया ऐसे में शाहरुख खान रणवीर सिंह और जाह्नवी समेत कई बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अनंत अंबानी को विश किया हे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च 2025 को गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी द्वारा स्थापित पशु बचाव संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वनतारा का टूर भी किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अनंत अंबानी की बॉलीवुड सितारों से गहरी दोस्ती है और ऐसे मे सेलेब्स ने वनतारा के उद्घाटन पर अनंत अंबानी को ढेर सारी बधाइयां दी है।  

शाहरुख खान 

शाहरुख खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वनतारा से पीएम मोदी की एक फोटो शेयर की इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है जानवरों को प्यार मिलना चाहिए और उन्हें सुरक्षा और देखभाल की हम जरूरत है उनकी हैल्थ और हमारे ग्रह के लिए फायदेमंद हे। ओर सहरुख खान आगे बताते है की वनतारा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी इस बात की अहमियत को ओर पुख्ता करती है। किसी शख्स के दिल की पवित्रता जानवरों के लिए उनके प्यार के सीधे रेशनल होती है। खुशकिस्मती से जानवरों को आश्रय देने की वनतारा ओर अनंत की कमीटमेंट इसका सबूत है। इसको जारी रखो बीटा। यह शब्द शाहरुख खान के है।  

इसे भी पढ़े: pm Modi in Vantara Jamnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा मैं शेर शावकों संग बिताए अनमोल पल

रणवीर सिंह कहते हैं 

रणवीर सिंह ने पीएम मोदी की शेर के साथ फोटो पोस्ट की है और उनके साथ उन्होंने लिखा है- लव दिस पिक्चर ,यादगार मौके की एक आइकॉन फोटो है अनंत तुम्हारी हम रहम दिली और अच्छाई बढ़कर तुम्हें अच्छा 10 गुना वापस मिले तुम्हारे लिए प्यार और दुआएं मेरे छोटे भाई।  

मीरा कपूर बताते हैं 

मीरा कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है और लिखा है- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा जैसे रत्न का उद्घाटन किए जाने से भारत गौरव से भर गया है. बधाई हो अनंत दोबारा आने का बेसब्री से इंतजार है 

इसे भी पढ़े: PM Narendra Modi visits Vantara zoo in Jamnagar, feeds lion cubs and giraffes

जाह्नवी कपूर 

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है- अनंत अंबानी इन लाखों जानवरों की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित टिकाऊ और पोषण देने वाला भविष्य देने के लिए आपकी नजरिए जुनून और अटूट धैर्य किसी जादू से कम नहीं है। यह सिर्फ जानवर ही नहीं बल्कि हर स्पेशलिस्ट और इनके सदस्य है इनकी जिंदगी में आप का लाया गया नजरिया बदलाव लाया है। 

जाह्नवी कपूर ने आगे लिखा है वनतारा कई माइनो मे हमारे इकोसिस्टम के संरक्षण के लिए जरुरी है और मैं इसकी बढ़ने और दुनिया को जानवरों और इंसानों के लिए सुरक्षित जगह बनाने में मदद करने का इंतजार नहीं कर सकती आपके अलावा कोई और वनतारा की इस दुनिया को नहीं बना सकता और इसकी कल्पना करने की हिम्मत भी किसी में नहीं थी। 

FAQ

What is Vantara ambani?

Vantara is an animal rescue, rehabilitation, and conservation center in Jamnagar, Gujarat, India. It was established by Anant Ambani, a director at Reliance Industries and the Reliance Foundation.

How big is Vantara?

It is located within the Reliance Jamnagar Refinery Complex in Jamnagar, Gujarat, India. This 3,000-acre sanctuary focuses on animal welfare and conservation.