vantara jamnagar

vantara jamnagar को राष्ट्रीय ओर अन्तराष्ट्रीय सहयोग

vantara jamnagar नमस्ते दोस्तों आज मे आपके लिए लेकर आया हु वनतारा जामनगर की ओर से एक ओर नई जानकारी जैसे आप सब वनतारा जामनगर के बारे मे जानते ही है मगर जो हमारे नये पढ़ने वाले सदस्य है उनके लिए बताते चलते है ही वनतारा चिड़ियाघर कम ओर सेवालाय ज्यादा है अनंत अंबानी जी ने कहा था की मे हर जानवर मे भगवान को देखता हु ओर मेरे स्वास्थ्य का श्रेय भी मे इन वन्यजीवों को देता हु। रिलायंस इंडस्ट्रीज के उत्तराधिकारी जो अतीत मे कई स्वास्थ्य समस्याओ से जूझ चुके है अपने स्वास्थ्य लाभ का श्रेय भी पशुओ को देते है

vantara jamnagar को राष्ट्रीय ओर अन्तराष्ट्रीय सहयोग

वनतारा कार्यक्रम ने वेनेजुएला नेशन फाउंडेशन ऑफ जुज़ जैसे अन्तराष्ट्रिय संगठनों के साथ मिलकर काम करके ओर स्मिथसोनीयन ओर वल्ड एसोसिएशन ऑफ जुज़ एंड ऐक्केरियम जैसे दुनिया भर के प्रतिष्ठित संगठनों के साथ जुड़कर काफी लाभ कमाया है। भारत मे यह राष्ट्रीय प्राणी उद्यान,असम राज्य चिड़ियाघर, नागालेंड प्राणी उधयान,सरदार पटेल प्राणी उधयान आदि वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सहयोग करता है। सभी बचाए गए जानवरों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 ओर मान्यता चिड़ियाघर नियम,2009 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार संबंधित राज्यों के मुख्य वन्यजीव वार्डन ओर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने के बाद वनतारा जू मे लाया गया है। सभी पशु विनिमय कार्यक्रम केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमोदन/अनुमति पर कीये जाते है। वनतारा ने भारत ओर विदेशों मे अन्य संस्थानों के आदान प्रदान अनुरोधों का भी जवाब दिया है। ऐसे जानवरों को केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण,पर्यावरण, वन ओर जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,विदेश व्यापार महानिदेशालय,पशुपालन ओर डेयरी विभाग ओर वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद लाया गया था।

शिक्षा ओर जागरूकता

vantara

लोगों मे खास तौर पर युवाओ ओर बचो के बीच संरक्षण के मुद्दों के बारे मे जागरूकता बढ़ाने के लिए, वनतारा पहल मे ज्ञान ओर संसाधनों के आदान परादान सहित शैक्षणिक संस्थानों के साथ धनिष्ठ सहयोग की परिकल्पना की गई है। इसमे आधुनिक ओर भविष्य के,जलवायु नियंत्रण बाड़ों मे कुछ जानवरों के लिए एक प्रदर्शन क्षेत्र बनाने की परिकल्पना भी की गई है, जो करुणा ओर देखभाल के नये मानक स्थापित करेगा।

वनतारा जामनगर मे प्राकृतिक हरियाली का संकल्प

vantara jamnagar

इस बात पर दृढ़ विश्वास रखते हुऐ की पशुओ का बचाव ओर संरक्षण हरियाली पहल के साथ साथ होना चाहिए, वनतारा कार्यक्रम मे रिलायंस रिफाइनरी क्षेत्रों को भी हरियाली से भरपूर बनानेकी परिकल्पना की गई है ओर ओर इनसे पहले ही हजारों एकड़ भूमि को हरियाली से भरपूर करदिया है।

मै हर जानवर मे भगवान को देखता हु, अनंत अंबानी

vantara jamnagar

वनतारा पशु संरक्षण के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाऐ,अस्पताल, अनुसंधान केंद्र ओर शैक्षणिक संस्थान भी प्रदान करता है। अनंत अंबानी वनतारा जू को जैवविविधता संरक्षण के लिए आशा के एक वैश्विक परतिक के रूप मे देखते है जो की जीव सेवा के प्राचीन भारतीय सिद्धांत के अनुरूप है। उन्होंने कहा की वह हर पशु मे भगवान को देखते है सिर्फ गाय मे नहीं जो हिन्दू धर्म मे पूजनीय है। उन्होंने कहा मेरे लिए केवल गाय मे ही नहीं मै हर जानवर मे भगवान को देखता हु। इसीलिए मुजे समाज को कुछ लौटाना है।

यह भी पढ़े : vantara Animal Rescue Center : जामनगर के वनतारा मे पांच चित्ता शावकों का जन्म

अनंत अंबानी के बारे मै

vantara

अनंत अबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुवा था। वह मुकेश ओर नीता अंबानी के तीन बच्चों मे सबसे छोटे है। अनंत अंबानी ने मुंबई के धीरुभाई इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त की ओर संयुक्त राज्य अमेरिका के ब्राउन विश्वविध्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड,जियो प्लेटफ़ॉर्म लिमिटेड,रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड,रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड ओर रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड मे निर्देशक के रूप मे कार्य करते है। ओर उन्होंने सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन बोर्ड मे भी काम किया है

रिलायंस इंडस्ट्रीज के उत्तराधिकारी जो अतीत मे कई स्वास्थ्य समस्याओ से जूझ चुके है,अपने स्वास्थ्य लाभ का श्रेय भी वह पशुओ को देते है। अनंत अंबानी ने कहा की मैंने अपने तरीके से बहुत कुछ ठीक किया है,ओर मुझे लगता है की यह सब जानवरों की सेवा से मेरे स्वास्थ्य मे सुधार होगया है। उन्होंने बताया था की उनकी पत्नी राधिका भी इस मामले मे बेहद उत्साहित है। अनंत अंबानी ने आगे कहा था की मुजे लगता है की हम दो नो ने मिलकर मेरे माता पिता ओर भाई बहन आकाश ओर ईशा के आशीर्वाद के साथ मुजे लगता है की आप ने जो अभी तक देखा है वह मेरी दृष्टि का केवल 8-10 % है।

यह भी पढ़े : Vantara Reliance : नामीबिया के 700 जानवरों को बचाएगा वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर

FAQ

अनंत अंबानी का जन्मदिन कब आता है ?

अनंत अबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुवा था

अनंत अंबानी ने पढ़ाई कहा से की है ?

अनंत अंबानी ने मुंबई के धीरुभाई इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त की ओर संयुक्त राज्य अमेरिका के ब्राउन विश्वविध्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की