छत्तीसगढ़ रायपुर से 2 भालू को vantara jamnagar लाया जाएगा

📝 Last updated on: April 20, 2025 4:32 pm
vantara jamnagar

vantara jamnagar : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लाया हु बहुत ही जबरदस्त जानकारी इस जानकारी मे आप को वनतारा मे आने वाले नए सदस्य  के बारे मे बनाते वाला हु जी हा दोस्तों वनतारा एनीमल रेस्क्यू सेंटर मे छत्तीसगढ़ से आने वाले है दो नए सदस्य वनतारा मे चल रही है जोरों से तैयारी 

छत्तीसगढ़ रायपुर से दो भालू को vantara jamnagar लाया जाएगा 

छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुजरात जामनगर मे स्थित वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे दो नए सदस्य को लाने की तैयारिया चल रही है,ओर 23 फरवरी के बाद तीन से चार दिनों के भीतर वह भालू जोड़े को वनतार मे पहुचाया जाएगा,वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे पहुचने के बाद उस जोड़े  की चिकित्सक जांच ओर जरूरत के हिसाब से चिकित्सक सारवार भी प्रदान की जाएगी ओर उस भालू के जोड़े को 21 दिन कोरोंटाइन रखा जाएगा। 

सेंट्रनल जू अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है

vantara jamnagar

सेंट्रल जू अथॉरिटी ने दोनों वन्य प्राणियों के ट्रांसपोटेशन की मंजूरी दे दी है। उसके बाद वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के प्रबंधन ने उन्हे लाने के लिए डॉक्टरों ओर वन्य प्राणी विशेषयज्ञों की एक टीम तैयार है। वनतारा का विशेष रेस्क्यू वाहन मे छतीसगढ़ जंगल सफारी से भालू जोड़े को गुजरात के जामनगर मे वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर लाया जाएगा। ओर वनतारा से अफ्रीकन एक जोड़ा जेब्रा ओर एक जोड़ा मिरकैट को छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा। ओर यह अदला बदली सभी कानूनी दस्तावेज ओर मंजूरी मिलने के बाद की जा रही है।    

यह भी पढ़े : पशु कल्याण मंत्री ने vantara ओर उनकी टीम को लिखा पत्र

FAQ

Who is the CEO of Vantara Ambani?

Vantra, based in Gujarat, India, operates under the leadership of Anant Ambani and is known for its dedication to animal welfare globally.

Can you stay at Vantara Jamnagar?

Vantara Niwas in Moti Khavdi, Jamnagar is a premier hospitality destination, offering luxurious accommodations and top-notch amenities. Book your experience today and discover why they are rated 4.5 by countless satisfied guests.