Vantara kingdom of creatures : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लायाहु वनतारा की ओर से हु बहुत ही अच्छी जानकारी, इस जानकारीमे मै आप को बताने वाला हु, वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के वन्यजीवो के बारे मे जिसकी जानकारी शायद आप भी कही ना कही सोचते होंगे। तो आज मे आप के यह सवाल का जवाब इस आर्टिकल मे देने की पूरी कोशिश करूंगा आर्टिकल पूरा पढ़े आशा करता हु आप को यह आर्टिकल आप को पसंद आएगा।
वन्यजीवों को फाइवस्टार सुविधा प्रदान की जाती है Vantara kingdom of creatures मे
![Vantara kingdom of creatures](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/02/converted_image-7.webp)
भारत के गुजरात राज्य मे जामनगर मे स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख श्री मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी द्वारा स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर वनतारा है.वनतारा के बारे मे आप सब जानते ही है। वनतारा एक ऐसा प्रोजेक्ट है,जहा देश ओर दुनिया के रेस्क्यू किए हुवे वन्यजीवों को आश्रय दिया जाता है।ओर ओर फाइवस्टार सुविधा प्रदान की जाती है। जैसे की रेस्क्यू किए गए वन्यजीवों को बहुत ही अच्छी क्वालिटी की खुराक,उस प्राणी का साफ सुथरा आवास टाइम टाइम पर चिकित्सक जांच,जांच के मुताबिक विश्वके टॉप लेवल के पशु विशेषज्ञ द्वारा पशुओ को चिकित्सा प्रदान करते है। वन्यजीवों को पीने के लिए साफ पानी दिया जाता है।
3000 के विशाल आकार ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है
![Vantara kingdom of creatures](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/02/converted_image-8.webp)
भारत के केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की सूची के अनुसार,सवयं घोषित विश्व के सबसे बड़े वन्य पशु बचाव केंद्र,के विशाल आकार ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। 3000 एकड़ के विशाल भू भाग मे स्थापित वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे अभी तक ( यह जानकारी नवंबर 2024 तक की है ) जानकारी के मुताबिक वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे 300 के आस पास हाथी, 50 से अधिक भालू है,160 बाघ, 200 से अधिक शेर , 250 तेंदुए भी इसमे शामिल है,ओर 900 से अधिक मगरमच्छ भी वनतारा मे शामिल है। यह वन्यजीव वनतारा मे ज्यादा संख्या मे मौजूद है।
2100 कर्मचारी चिड़ियाघर मे जानवरों की देखभाल करते है।
![Vantara kingdom of creatures](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/02/converted_image-9.webp)
इस वन्य प्राणियों के लिए 29 वर्षीय अनंत अंबानी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट मे पहले से मौजूद लगभग 200 हाथी थे। इन सभी वन्य प्राणियों को इन्ही हाथियों के साथ 3000 एकड़ के विशाल भू भाग मे ही रखा गया है। यह एक विशाल परियोजना है, जिसमे 3000 एकड़ ( 1214 हेक्टेयर ) इस क्षेत्र मे 43 प्रजातियो के 2000 से अधिक जानवर शामिल है। इस जानवरों की देखभाल करने के लिए वनतारा के अनुसार लगभग 2100 कर्मचारी चिड़ियाघर मे जानवरों की देखभाल करते है।
यह भी पढ़े : vantara Jamnagar rescued a sick elephant and baby from Tripura within 24 hours
FAQ
What is the Vantara project?
वनतारा प्रोजेक्ट एक पशु बचाव केंद्र है, इस प्रोजेक्ट के तहत देश ओर दुनिया के पशु जो गंभीर रूप से घायल है,या लावारिस एवं लुप्तप्राय है या इंसानों द्वारा प्रताड़ित किया गया है या किया जा रहा है,वैसे जानवरों की सेवा ओर चिकित्सा ओर देखभाल उस पशु की पूरी जिंदगी तक करने वाला सेवालाय है जिसका नाम वनतारा है। जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे द्वारा भारत के गुजरात मे जामनगर मे स्थापित किया गया है।
What is the meaning of Vantara?
Vantara is a word that means “star of the forest”. It is also the name of a rescue and rehabilitation program for animals that are injured, abused, or endangered.