Vantara presents Vantarian Rescue Rangers : नमस्ते दोस्तों आज़ के आर्टिकल मे आपको बहुत अच्छी जानकारी लेके आया हु। तो पूरी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढे। वनतारा जामनगर पशु पुनर्वास केंद्र दूरदर्शी ओर परोपकारी अनंत अंबानी के द्वारा स्थापित वन्य जीव बचाव केंद्र ओर पुनर्वास केंद्र,आप को जानकारी बताते हुवे मुजे खुशी होती है। क्यू की 30 दिसंबर 2024 तक मुंबई मे हैमलेज वंडरलैंड कार्निवल मे वनतारा जामनगर ने अपनी नवीनतम पहल की है। वनतारीयन रेस्क्यू रेंजर्स के साथ आज के युवाओ के दिमाग मे सेवा ओर करुणा का प्रभाव उनके परिवार को आकर्षित ओर प्रेरणा के हेतु तैयार किया है।
Vantara presents Vantarian Rescue वनतारा ने वनटेरियन रेस्क्यू रेंजर्स प्रस्तुत किया साहसिक कार्य जो वन्यजीवो के प्रति प्रेम ओर करुणा को प्रेरित करता है
![Vantara presents Vantarian Rescue](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/greens-zoological-jamnagar.pdf-1200-x-675-px-9.webp)
यह रोमांचक साहसिक यात्रा छोटे बच्चे ओर देखने वालों को वन्य जीवो को बचाने हेतु नायकों की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित ओर आमंत्रित करती है। ओर उन्हे खोज ओर करुणा की यात्रा की अनुभूति करवाती है.जिज्ञासा ओर सहानुभूति जगाने के लिए डिजाइन किया गया है। वनतारीयन रेस्क्यू रेंजर्स इंटरएक्टिव गतिविधियों की एक सृखला प्रदान करता है जो वन्यजीव बचाव की चुनोतीया ओर जीत को जीवंत रखती है। इस कार्निवल मे प्रतिभागी एक साहसिक यात्रा पर जाएंगे जो उस प्रतिभागी जंगली जानवरो के रहने के ठिकानों ओर आवासों को संरक्षित करना ओर उलजे हुवे पक्षियों को मुक्त करना ओर बचाए गए जानवरो को खिलाने के बारे मे शिक्षित करना मुख्य लक्ष है।
यह साहसिक कार्य संता जिस जानवर को बहुत ही प्यार करता है वही जानवर लापता होजाता है ओर वही लापता जानवरों मे से एक संता का प्रिय जानवर होता है। ओर जानवरों की तस्करी से बचाने के लिए एक दिल को छु लेने वाला मिशन होता है।ओर वन्यजीव संरक्षण के महत्वपूर्ण महत्व को दर्शाता है। जिस बच्चे को जो साहसिक रोल दिया गया है वह कार्य पूरा करने वाले हर बच्चे को एक बचाए गए जानवर का खिलौना इनाम के रूप मे दिया जाएगा जो एक वनतारीयन रेस्क्यू रेंजर्स के रूप मे उस बच्चे की नई भूमिका का प्रतीक होगा।
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-9-1-1024x576.webp)
इनाम के रूप मे बच्चे को जो खिलोना मिलेगा उस खिलौने पर वनतारा जामनगर मे रहने वाले वास्तविक पशु का वास्तविक नाम ओर जहा से रेस्क्यू किया है केसे रेस्क्यू किया है वह सारी कहानी दी गई है। जो इस संदेश को पुष्टि करती है। जब आप किसी भी वन्यजीव का जीवन बचाते है,तो आप सदा के लिए उस प्राणी की जिम्मेदारी आप को मिलजाती है। इस कार्यक्रम मे दिलचस्पी बढ़ाने के लिए कार्निवल के प्रतिभागीयो का मार्गदर्शन करने के लिए केंद्रों पर काल्पनिक पुतले तैनात कीये जाएंगे,ओर पशु शुभंकरों की परेड होगी,ओर वनतारा जामनगर द्वारा बचाए गए प्रसिद्ध हाथी मा ओर बेटे की जोड़ी की मूर्ति प्रतिमा होगी ओर माणिकलाल के आदमकद मॉडल को भी प्रदर्शित किया जाएगा,
सबसे अच्छी बात यह भी है की आप 360 डिग्री वीडियो टूर का भी अद्भुत अनुभव करसकते है। जो वनतारा जामनगर के बचाए गए जानवरों के जीवन को बेहद करीब से देखनेका ओर महसूस करनेका मौका दिया जाएगा।वनतारीयन रेस्क्यू रेंजर्स का संदेश बच्चों को वन्यजीवो को वास्तविक दुनिया द्वारा होरही मुस्किल ओर कठिनाई ओर चुनौतियों की पूरी तरह से समज ओर ज्ञान देना ओर उन्हे सार्थक कार्यवाही करने के लिए प्रेरित करना मुख्य लक्ष है।
![vantara](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/greens-zoological-jamnagar.pdf-1200-x-675-px-10.webp)
यह कार्निवल सिर्फ व्यावहारिक शिक्षा देना ओर अनुभव देना नहीं है। बच्चों को दयालु जिम्मेदार ओर पर्यावरण का संरक्षण ओर वन्यजीवो को बचाना है। वनतारा जामनगर के साथ साथ परिवर्तनकारी इस कार्निवल यात्रा मे शामिल होकर सभी बच्चों को भी वनतारा जामनगर के बारे मे जानकारी मिलेगी ओर वन्यजीव के लिए बच्चों के दिल मे दया करूणा ओर सेवा का भाव प्रकट होगा। ओर जेसे यही भाव मे यह बच्चे जब युवा होंगे तो इसका एक अलग ही पहलू देखने को मिलेगा। ओर सभी बच्चे एक आच्छा संदेश दुनिया को प्रदान करेंगे,
यह भी पढ़े : vantara jamnagar को राष्ट्रीय ओर अन्तराष्ट्रीय सहयोग