Vantara Reliance

Vantara Reliance : नामीबिया के 700 जानवरों को बचाएगा वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर

Vantara Reliance : नमस्ते दोस्तों आप के लिए आज मे वनतारा की ओर से लाया हु वनतारा जामनगर की एक ऐसी जानकारी जिसको सुनकर आप को भी वनतारा रिलायंस फाउंडेशन जामनगर पर गर्व महसूस होगा तो चलो आज का आर्टिकल शुरू करते है। नामीबिया के कई दशकों मे अपने सबसे खराब सूखे से जूझ रहा है।इसीलिए नामीबिया सरकार पद पर राष्ट्रपति नांगोलों बुम्बा ने सीमित चरागाह ओर जल बचाव ओर जल संग्रह एवंम जल संसाधनों पर दबाव कम करने के लिए विवादास्पद वन्यजीव वध कार्यक्रम का सहारा लिया है।

नामीबिया सरकार ने 83 हाथियों,60 भैसो ,30 दरियाई घोड़ों.100 ब्लू वाइल्ड बिस्ट,50 इम्पाला,300 जिब्रा को मारने का नामीबिया के राष्ट्रपति नांगोलों बुम्बा ने आदेश दिया है। अनंत अंबानी के वनतारा ने इन सभी वन्यजीवों को बचाने के लिए नामीबिया के राष्ट्रपति नांगोलों बुम्बा को अपनी प्रतिक्रिया बताई है। इन जानवरों को बचाने के लिए नामीबिया सरकार को ओर वहा के अन्य संगठनों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा रिलायंस फाउंडेशन ओर वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर के संस्थापक अनंत अंबानी ने इच्छा जाहीर की है। 

कई पार्कों ओर सामूदायक क्षेत्रों मे 700 से अधिक जानवरो को मारने की योजना बनाई गई है।क्यू की जहा वन्यजीवो की आबादी पर्यावरण का संतुलन उन्हे बनाए रखने की क्षमता से बहुत अधिक होगई है।यह फैसला नामीबिया मे बढ़ती खाद्य कमी को कम करने के उद्येश्य से राष्ट्रपति नांगोलों बुम्बा ने लिया है।

एकजुटता दर्शाते हुवे,अनंत अंबानी द्वारा स्थापित कियागया वनतारा रिलायंस जामनगर का वनतारा फाउंडेशन ने वैकल्पिक समाधान के साथ हस्तक्षेप करने की पेशकश की है।गुजरात मे स्थित वनतारा रिलायंस पशु कल्याण संगठन ने नामीबिया के वन्यजीवो की दुर्दशा पर गंभीर चिंता व्यक्त की है,ओर वन्यजीवो को हत्या से बचाने के ओर सहायता करने का प्रस्ताव अनंत अंबानी ने नामीबिया के राष्ट्रपति नांगोलों बुम्बा को दिया है।

Vantara Reliance का नामीबिया को पत्र

पत्र मे लिखा गया है,वनतारा रिलायंस जामनगर मे हम चुनौतियों पर विजय पानेके लिए हर वन्यजीव को ऐसी किसी भी परीस्थिति से बचाने के लिए एक खास नीति का पालन करते है।जो उस वन्यजीवो के कल्याण ओर अस्तित्व के लिए खतरा लगता है।पत्र मे आगे लिखा है,हम वनतारा रिलायंस मे इस स्थिति के साथ पूरी एकजुटता मे साथ खड़े है,मगर उस बात से बहुत दुखी है की वहा पशुओ की हालत बहुत ही दयनीय है,नामीबिया मे वन्यजीवो को काटे जाने से बचाने के लिए हम जो भी सहायता करसकते है,वह हम नामीबिया को प्रदान करना चाहते है।

नामीबिया को अनंत अंबानी ने कहा आजीवन प्राणियों की देखभाल करेंगे 

Vantara Reliance takes up the responsibility of saving Namibia's wildlife

नामीबिया एक गणराज्य है नामीबिया के एक कमिश्नर विवान करानी को लिखे हुवे पत्र मे,वनतारा फाउंडेशन के सीईओ ने पशु कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्ध को रेखांकित किया ओर वध के जोखिम मे पड़े पशुओ के लिए आजीवन देखभाल या अस्थाई आवास प्रदान करने की पेशकश की तैयारी दिखाई है। पत्र मे आगे लिखा गया है की पशुओ को उनके अस्तीतव को खतरे मे डालने वाली स्थितियो से बचाने के लिए वनतारा रिलायंस के मिशन पर जोर दिया गया है।ओर वन्यपशु वध कार्यक्रम के लिए व्यवहार्य विकल्पों के साथ नामीबियाई अधिकारियों का समर्थन करने का अनंत अंबानी ने वचन दिया गया है।इसमे आगे कहा गया है की अतीत मे वनतारा रिलायंस जामनगर ने मारे जाने के कगार पर खड़े जानवरो ओर संसाधनों पर दबाव डालने वाले जानवरो को आश्रय ओर शरण प्रदान की है,जो मारे जाने के विकल्प के रूप मे था। वनतारा रिलायंस जामनगर मे हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है ओर मारे जाने के विकल्प के रूप मे आजीवन देखभाल या अस्थाई आवास प्रदान करते है।   

FAQ

वनतारा जामनगर की स्थापना कब हुई ?

वनतारा जामनगर का अनाउंस अनंत अंबानी ने 2024 मे किया था

वनतारा जामनगर मे कितने कर्मचारी है ?

वनतारा जामनगर मे 2100 कर्मचारी हाल मे है

वनतारा जामनगर मे कौन कौन से प्राणी है?

वनतारा जामनगर मे 200 से अधिक हाथी, 300 से ज्यादा बड़ी बिल्ली जिश में , शेर, बाघ, तेंदुआ, चित्ता आदि सामील है।