vantara zoo jamnagar

पश्चिम बंगाल मायापुर से 2 हाथी vantara zoo jamnagar आने वाले है

vantara zoo jamnagar : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए वनतारा की ओर से लाया हु एक ओर जबरदस्त जानकारी,तो दोस्तों आर्टिकल को आखिर तक पढ़े। जानकारी कुछ इस तरह है की पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर मे स्थित इस्कॉन मंदिर यादव यदुवंश शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। मायापुर अपने शानदार मंदिरों के लिए पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है। तो यही मायापुर इस्कॉन मंदिर से दो मादा हाथियों को vantara zoo jamnagar मे स्थानांतरित किया गया है।

रिलायंस फाउंडेशन वनतारा को पूरा देश कर रहा तारीफ

 भारतीय संस्कृति मे प्रकृति को मा का स्थान दिया गया है,वही सभी जीवों के प्रति इसी भावनाओ को आगे बढ़ाते हुवे रिलायंस फाउंडेशन के वनतारा मे देश ओर विदेश के घायल ओर बीमार बेजूबानों का रेस्क्यू ओर इलाज ओर देख भाल करने के साथ उस प्राणी का सभी तरह से खयाल रखा जाता है। इसी प्रोजेक्ट के तहत वनतारा मे पश्चिम बंगाल से दो हथनियों को लाया जा रहा है। दोनो हथनियों को इसीलिए ट्रानफर किया जा रहा है की पिछले साल 2023 मे अप्रेल मे हुई उस दुखद घटना के बाद यह निर्णय किया गया है जब हथनी ने अपने महावत पर जानलेवा हमला कर दिया था। 

विष्णुप्रिया के हमले से महावत की मौत होगाई थी

विष्णुप्रिया नाम की हथनी ने पिछले साल 2023 अपने महावत पर हमला करदिया था, जिसमे महावत की मौत होगाई थी। घटना के बाद इस्कॉन सेंटर की इन दोनो हथनियों लक्ष्मीप्रिया ओर विष्णु प्रिया के लिए विशेष देखभाल ओर बेहतर माहोल की जरूरत की बात सामने आई थी,अब इन दोनो मादा हाथी को मायापुर से गुजरात के वनतारा मे लाया जा रहा है।

लक्ष्मीप्रिया विष्णुप्रिया का वनतारा ने किया स्वागत

 
जानकारी के अनुसार दोनो हथनियों को  पश्चिम बंगाल के मायापुर मे स्थित इस्कॉन मंदिर से यहा वनतारा मे लाया जा रहा है। इन दोनो हथनियों के नाम एक का नाम लक्ष्मीप्रिया ओर दूसरी हथनी का नाम विष्णुप्रिया है। दोनो को जामनगर भेजने का निर्णय तब लिया गया जब पिछले साल विष्णु प्रिया ने अपने महावत पर जान लेवा  हमला करदिया था। उस हमले मे महावत की मौत होगई थी,इस दुखद घटना के बाद इन हथनियों के लिए विशेष देखभाल ओर बेहतर माहोल की आवश्यकता की खबर सामने आई थी। अब इन दोनो हथनियों को मायापुर से गुजरात के वनतारा लाया जार हा है। इस स्थानांतरण को त्रिपुरा हाईकोर्ट की ओर से गठित हाई पावर्ड कमिटी ओर सुप्रीम कोर्ट ने मजूरी की हरी जंडि प्रदान की है। यह कमिटी संकट मे फंसे जंगली जानवरों को सुरक्षित ओर शांतिपूर्ण माहोल दिलाने का काम करती है। 

वनतारा मे इन हथनियों के लिए प्राकृतिक आवास जैसा माहोल है

 बता दे की वनतारा मे इन हथनियों के लिए प्राकृतिक आवास जैसा महोल तैयार किया गया है। यह एक एस स्थान है जहा उन्हे जंजीरी से आजादी मिलेगी ओर विशेष रूप से पशु चिकित्सा ओर मनोविज्ञानिक देख भाल ओर रिनफोर्समेंट ट्रेनिंग दी जाएगी। इन के साथ साथ दो नो हथनियों को दूसरे हाथियों से संपर्क होगा इसमे दोनो हथनियों को प्राकृतिक महोल जैसा अनुभव होगा। इस्कॉन मायापुर मे लक्ष्मीप्रिया को 2007 मे लाया गया था ओरविष्णु प्रिया को 2010 मे मायापुर मे लाया गया था,इस्कॉन मंदिर के पूजा समारोह मे दो नो को शामिल किया जाता था। हादसे के बाद पशु संरक्षण संगठनों जैसे की (PETA इंडिया ओर वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन ) ने इन हथनियों को वनतारा जैसे भरोसेमंद केंद्र मे भेजने की मांग की थी ।  


इस्कॉन मंदिर मायापुर से दो हाथियों को vantara zoo jamnagar मे किया स्थानांतरित 

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर मे स्थित इस्कॉन मंदिर से दो मादा हाथियों को अनंत अंबानी के vantarajamnagar  मे स्थानांतरित किया जा रहा है। इस्कॉन मंदिर मायापुर के सह निर्देशक शुभेक्षन दास ने एक वीडियो मे बताया गया है की दो मादा हाथी लक्ष्मीप्रिया जिनकी उम्र 26 वर्ष है ओर 18 वर्षीय विष्णुप्रिया को एनिमल रेस्क्यू सेंटर जामनगर मे स्थानांतरित किया है, शुभेक्षन दास आगे बताते है की Vantara मे जाने के बाद भावात्मक महत्व के बारे मे बात करते है। 

इस्कॉन मंदिर मायापुर के सह निर्देशक शुभेक्षन दास

मायापुर इस्कॉन मंदिर के समुदाय मे वर्षों से साथ रहने के बाद लक्ष्मीप्रिया ओर विष्णुप्रिया के जाने के बाद सभी को बहुत गहरा दुख हुवा है। शुभेक्षन दास ने इस बात पर जोर डाला की यह निर्णय हाथियों की भलाई को प्राथमिकता देता है,ओर उन्हे सुरक्षा ऐवम खुशियों से भरा भविष्य प्रदान करता है। इन सौम्य दिग्गजों ओर समुदायों के बीच साझा किया गया प्यार हमेशा मजबूत ओर अटूट रहेगा।भले ही वे अपनी यात्रा मे एक नया अद्याय शुरू कर रहे हो,हमारे दिल मे हमेशा लक्ष्मीप्रिया ओर विष्णुप्रिया के लिए प्यार ओर जगह बनी रहेगी। 

इस्कॉन मायापुर के सदस्य सदानंद व्रजेश्वर दास प्यारे ने दुखव्यक्त किया

 लक्ष्मीप्रिया ओर विष्णुप्रिया के जाने से हमको ऐसा महसूस होता है की इस्कॉन मायापुर मे से दो सदस्य कम होगये हो हाथियों को vantara मे जाने पर अपने दिल की बात साझा करते है। इन सौम्य दिग्गजों के साथ पले बढ़े होने के कारण वह इस्कॉन मायापुर समुदाय मे उनके द्वारा लाई गई खुशी को याद करते है ओर उन्हे vantara zoo jamnagar को सौंपकर दोनों हाथियों की सुरक्षा ओर भलाई को हमने प्राथमिकता देने के लिए प्रबंधन के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते है। 

लक्ष्मीप्रिया ओर विष्णुप्रिया की अविश्वसनीय यात्रा  

 लक्ष्मीप्रिया ओर विष्णुप्रिया पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर मे स्थित इस्कॉन मंदिर से गुजरात के जामनगर मे रिलायंस फाउंडेशन ओर रिलायंस रिफाइनरी के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे स्थानांतरित किए जा रहे है। जहा उनका नया घर इंतजार कर रहा है। साथ मे करुणा,सुरक्षा ओर स्वतंत्रता के नए की शुरुआत करेंगे। वनतारा मे उनके लिए ( हाथियों ) 650 एकड़ का विशाल जंगल मिलेगा ओर 300 से अधिक हाथियों का नया परिवार मिलेगा लक्ष्मीप्रिया ओर विष्णुप्रिया को वह सभी सुविधा प्राप्त होगी जिसकी इनको जरूरत थी वन्यजीवों का स्वर्ग वनतारा ऐसे ही नहीं कहा जाता वनतारा मे वह सारी सुविधा है, जो दुनिया के किसी भी प्राणीसंग्रहालय मे मोजूद नहीं है। यह प्राणीसंग्रहालय नहीं है,यह प्राणीसेवालाय है। 

यह भी पढ़े : vantara jamnagar directory : वनतारा जामनगर सम्पूर्ण जानकारी 

श्रीमती हरमति देवी कावनतारा का दौरा ओर  निवेदन 

जर्मनी मे जन्मी,हरमति देवी दासी जानवरों के प्रति गहरे प्रेम के साथ बड़ी हुई है,इसी लिए जानवरों जानवर उन्हे बहुत पसंद है ओर वह वन्यजीवों को बहुत प्यार करते है।यही जुनून जिसने उन्हे अंततः इस्कॉन मे शामिल होने के लिए प्रेरित किया अब संगठन की एक वरिष्ठ सदस्य के रूप मे,वह अपना जीवन हाथियों की देखभाल ओर कल्याण के लिए समर्पित करती है,यह सुनिषित करते हुवे की उन्हे प्यार सम्मान ओर सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले। उनकी यात्रा कृष्ण की सभी रचनाओ के प्रति भक्ति ओर करुणा का एक सुंदर मिश्रण है।   

हरमति देवी बताते है की वनतारा की यात्रा सिर्फ एक अनुमान से बहुत  ज्यादा थी,यह गहरे जुड़ाव का एक पल था। जानवरों के देखभाल के प्रति अटूट समर्पण को देखकर,वह खुद को वनतारा के मिशन को परिभाषित करनेवाले प्यार ओर करुणा से अभीभूत होती है। दयालुता से पोषित प्रत्येक बचाए गए व्यक्ति ने जानवरों के लिए एक बेहतर दुनिया मे उनके विश्वास को मजबूत किया। अपने दिल मे इस प्रेरणा के साथ,वह अब अपने प्यारे हाथियों लक्ष्मीप्रिया ओर विष्णुप्रिया के लिए एक उज्जवल भविष्य का सपना देखती है,जहा उन्हे भी वह प्यार,देखभाल,सुरक्षा ओर सम्मान मिल सके जिनके वे हकदार है। उपचार ओर स्वतंत्रता की ओर उनकी यात्रा अभी शुरू ही हुई है।

यह भी पढ़े : vantara zoo : वंतारा वन्यजीव अभयारण्य को WWF ने किया सहयोग

FAQ

vantarajamnagar ?

वनतारा जामनगर एक एनिमल ऐस्क्यू सेंटर है जहा बीमार बेसहारा ओर घायल प्राणियों की सेवा की जाती है। वनतारा जामनगर को जू कहसकते है प्राणी संग्रहालय भी कहसकते है

रिलायंस वनतारा ?

रिलायंस वनतारा एक एनिमल ऐस्क्यू सेंटर है जहा बीमार बेसहारा ओर घायल प्राणियों की सेवा की जाती है। वनतारा जामनगर को जू कहसकते है प्राणी संग्रहालय भी कहसकते है