Balachadi Beach Jamnagar : नमस्ते दोस्तों जेसे की आप सब जानते ही हो मेरे आर्टिकल मैं आपको मे पर्यटन के लिए बहोत अच्छी ओर खूबसूरत जगह की जानकारी लेके आता हु,तो तो आज ऐसी ही एक जगह की जानकारी लेकर आया हु। इस जगह की जानकारी शायद ही आप को होगी,तो मे आप को बताता चलू की जगह का नाम है,बालाचड़ी बीच जामनगर,जी हा दोस्तों ,बालाचड़ी बीच जामनगर,यह जगह अपने आप मे बहुत ही सुंदर है,जामनगर के समुद्री किनारे पर उच्च ज्वार मे यहा की सुंदरता मे चार चाँद लगजाता है,ओर आपको पता ही है की कच्छ खाड़ी मे 42 द्वीप है,इन्ही 42 द्वीप मे शानदार ओर खूबसूरत समुद्र किनारा है,ओर इन्ही द्वीपों पर समुद्र किनारे से अलग अलग जगहों से जाया जाता है,लेकीन कुछ द्वीपों की बात करे तो वहा आपको बेहतर गोपनीयता मिलेगी जिसकी आप को जरूरत भी है,क्यू की ऐसी जगहों का अभी तक व्यवसाइक दोर से कोई विकास नहीं हुवा है,इसी लिए आपको ऐसे समुद्र किनारों की खूबसूरती ओर मनमोहक प्रकृती का आनंद प्राप्त करने के लिए यहा जरूर आना चाहिये,
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-7-1024x576.webp)
Balachadi Beach Jamnagar : बालाचड़ी बीच जामनगर की खूबसूरती
बालाचड़ी बीच जामनगर का कम से कम दूरी वाला समुद्र किनारा है,बालाचड़ी बीच जामनगरजो शहर से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,ओर बालाचड़ी बीच के समुद्री तट पर एक गोल्फ कोर्स ओर एक बालाचड़ी बीच जामनगर मे लोकप्रिय रिसॉर्ट भी है,बालाचड़ी बीच जामनगर के समुद्री किनारे का एक बहुत ही सुनहरे अक्षरों मे लिखा हुवा इतिहास भी है,जो शायद सभी लोगों को पता नहीं है,इतिहास इस प्रकार है की जाम दिग्विजय सिंह ने बताए अनुसार इनके पिताजी इंपीरियल वॉर कॉन्फ्रेंस मे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे,1942 के वर्ष मे पोलेंड से एक जहाज वहा से चुपते छुपाते बच कर निकल ने मे कामियाब होगया,पोलेंड से निकले उस जहाज मे तकरीबन 1200 बच्चे ओर 20 महिला सवार थे,तो वह जहाज पोलेंड से बॉम्बे (आज का मुंबई) सरकार ने वहा आश्रय देने से माना कारदिया,मगर उस जहाज मे सवार सभी लोगों को खाना पानी दिया ओर जहाज के लिए ईंधन दिया,तो वहा से वह जहाज जामनगर के समुद्र किनारे पर पहोचा,तो वहा सामने जाम दिग्विजय सिंह की पिताजी को देखा ओर सारी बात बताई ओर जाम दिग्विजय सिंह के पिताजी ने सभी बच्चों ओर महिलाओ को नीचे उतारा ओर बेड़ी बंदर से रवाना हुवे,उस सभी लोगों को 6 महीने तक एक आश्रय स्थान मे रखा ओर उन्होंने 10 लाख रुपया के व्यक्तिगत खर्च से बालाचड़ी मे एक पोलिश शिबीर का निर्माण करवाया,सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने युद्ध के खतम होने तक उस शिबीर को वेसेही बनाए रखा,ओर उस दिन की बदोलत आज भारत ओर पोलिश के रिश्तों मे इतनी मजबूती है की जामनगर का नाम सुनते ही पोलिश लोग नतमस्तक होजते है।
यह भी पढ़े : Vanatara Animal Rescue Centre Online Ticket Booking and Timing
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-9-1024x576.webp)
बालाचड़ी बीच जामनगर की विशिस्टता
वेसे तो जामनगर मे बहुत सारे समुद्र किनारे है,मगर बालाचड़ी बीच जामनगर की अलग ही पहचान है,यह बीच मे जाने के लिए वन संरक्षण कार्यालय से उचित अनुमति लेने के बाद ही यहा घूमसकते है,बालाचड़ी बीच जामनगर का सबसे सुप्रसिद्ध ओर लोकप्रिय बीच है,यहा बालाचड़ी बीच जामनगर मे आपको सुबह भोर समय ओर शाम के समय आपको अद्भुत आह्लादक नजारा देखने को मिलेगा,ओर समुद्र का पानी साफ होने की वजह से पानी मे पड़ने वाले चाँद की रोशनी समुद्र को एक अलग ही नजारा होता है ओर चाँदनी की सुंदरता देखने को खास करके लोग पूर्णिमा की रात को खास करके नए युगल यहा घूमने आते है,बालाचड़ी बीच जामनगर समुद्र तट शहर की भीड़भाड़ से बहुत दूर प्रकृति की गोद मे है,बालाचड़ी बीच जामनगर के सबसे शांत समुद्र किनारों मे से एक है,यहा फेमेली के साथ या अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए बहुत ही सुंदर जगह मे से एक है,ओर शहर की भाग दोड़ से या माइंड फ्रेश करने भी कई लोग यहा अकेले टहलने भी आते है,बालाचड़ी बीच जामनगर के भीड़भाड़ वाले सभी समुद्र किनारे जेसा बिलकुल नहीं है,क्यू की यहा की यहा आप को शांति के साथ साथ आपको प्रकृति का एक अलग एहसास होगा,यहा समुद्र के साथ साथ याहा की रेत पर चाँदनी पड़ती है तो यहा की रेत भी चांदी की तरह चमकती है,ओर इसको देख के आपको एक जादुई क्षण का आभास करवाती है।
यह भी पढ़े : Reliance Foundation Vanatara : रिलायंस के स्थापक धीरुभाई अंबानी को दी श्रद्धांजलि
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-10-1024x576.webp)
बालाचड़ी बीच जामनगर केसे पहुचे
सड़क मार्ग से :
गुजरात के कोई भी शहर से आप जामनगर की सरकारी पेसेन्जर ट्रांसपोर्ट की बस सेवा उपलब्ध है,ओर प्राइवेट पेसेन्जर बसे भी आप को मिलती है,ओर केब से भी आप जामनगर मे आसानी से पहुच सकते है,
रेल मार्ग से
गुजरात के जामनगर रेल मार्ग पूरे भारत से आसान है, पूरे इंडिया से आपके लिए आराम दायक मुसाफ़री करसकते है
हवाई मार्ग से
हवाई मार्ग भी जामनगर से जुड़ा है तो आप सभी पर्यटकों के लिए यातायात के तीनों विकल्प है,ओर दूसरे शब्दों कहे तो जामनगर मे सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ओर घूमने वाला बालाचड़ी बीच जामानर है,
FAQ
Where have you come to Balachadi Beach?
बालाचड़ी बीच गुजरात के जामनगर शहर से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,ओर बालाचड़ी बीच के समुद्री तट पर एक गोल्फ कोर्स ओर एक बालाचड़ी बीच जामनगर मे लोकप्रिय रिसॉर्ट भी है,
Specialty of Balachadi Beach Jamnagar
जाम दिग्विजय सिंह ने बताए अनुसार इनके पिताजी इंपीरियल वॉर कॉन्फ्रेंस मे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे,1942 के वर्ष मे पोलेंड से एक जहाज वहा से चुपते छुपाते बच कर निकल ने मे कामियाब होगया,पोलेंड से निकले उस जहाज मे तकरीबन 1200 बच्चे ओर 20 महिला सवार थे,तो वह जहाज पोलेंड से बॉम्बे (आज का मुंबई) सरकार ने वहा आश्रय देने से माना कारदिया,मगर उस जहाज मे सवार सभी लोगों को खाना पानी दिया ओर जहाज के लिए ईंधन दिया,तो वहा से वह जहाज जामनगर के समुद्र किनारे पर पहोचा,तो वहा सामने जाम दिग्विजय सिंह की पिताजी को देखा ओर सारी बात बताई ओर जाम दिग्विजय सिंह के पिताजी ने सभी बच्चों ओर महिलाओ को नीचे उतारा ओर बेड़ी बंदर से रवाना हुवे,उस सभी लोगों को 6 महीने तक एक आश्रय स्थान मे रखा ओर उन्होंने 10 लाख रुपया के व्यक्तिगत खर्च से बालाचड़ी मे एक पोलिश शिबीर का निर्माण करवाया,सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने युद्ध के खतम होने तक उस शिबीर को वेसेही बनाए रखा,ओर उस दिन की बदोलत आज भारत ओर पोलिश के रिश्तों मे इतनी मजबूती है की जामनगर का नाम सुनते ही पोलिश लोग नतमस्तक होजते है,