Abhapara Hills : भारत के बहुत सारे राज्य घूमने लायक है ऐसे मे एक नाम गुजरात का भी है गुजरात का जामनगर एक अहम शहर है साथ साथ पर्यटक स्थल भी है जामनगर की खूबसूरती ओर सुंदर ता को ओर भी ज्यादा निखारता है ये हिल्स गुजरात मे जामनगर की घूमने लायक जगह मे जिसको जामनगर का स्वर्ग कहा जाता है इस जगह की पूरी जानकारी आप को देने की कोशिश की गई है तो जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढे
Abhapara Hills : जामनगरकी खूबसूरती ओर सुंदरता को ओर भी ज्यादा निखारता है ये हिल्स
![Abhapara Hills](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/greens-zoological-jamnagar.pdf-37-1024x576.jpg)
भारत के पश्चिम क्षेत्र मे स्थित गुजरात देश का महत्व पूर्ण राज्य के साथ साथ बहुत ही सुंदर ओर प्रकृति से भरा हुवा राज्य है गुजरात का हर शहर किसी ना किसी वजह से दुनिया मे अपनी अलग ही पहचान है ,जेसे सूरत,भावनगर,वलसाड,कांडला,द्वारिका,जामनगर,ये सब शहर समुंदर किनारे की वजह से पर्यटकों मे अनोखी पहचान है,ओर बात जामनगर की करे तो जामनगर ने पिछले कुछ महीनों मे दुनिया भर मे अखबार टीवी चेनलों पे बहुत ही सुर्खिया बटोरी है,क्यू की भारत के टॉप अमीर व्यक्तियो मे से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फ़ोटो शूट हो रही थी,तो कई लोगों ने सोचा होगा की जामनगर घूमने लायक कुछ हो तो घूमने का प्लान बनाए,तो आज मे आप को बताने वाला हु ऐसी एक हिल्स के बारे मे जहा घुने के बाद आप हिमांचल ओर उतराखंड की वादिया आप भूल जाओगे।
यह भी पढ़े : Bohra Hazira Jamnagar
जामनगर मे ये कोनसा हिल्स है ?
![Abhapara Hills](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/greens-zoological-jamnagar.pdf-36-1024x576.jpg)
जामनगर जिस हिल्स के बारे मे बात कर रहा हु। उस खूबसूरत हिल्स का नाम आभापारा हिल्स है,उस हिल्सको वहा के लोग आभापारा पहाड़ के नाम से जानते है ,ये प्रकृति से भरा हुआ हिल्स गुजरात के देवभूमि द्वारिका से जामनगर तक फैला हुआ है,द्वारिका घूमने आए लोगों के लिए ये सुनहरा मौका होता है क्यू की घूमते घूमते जामनगर से द्वारिका जा सकते है ओर वापिस या सकते है
आभापारा हिल्स की खासियत ओर विशेषताए
![Abhapara Hills](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/greens-zoological-jamnagar.pdf-38-1024x576.jpg)
आभापारा हिल्स का विवरण सुनके आप भी घुने का प्लान बनाओगे,समंदर किनारे से सट के आबापारा हिल्स ओर छोटी मोटी जाड़िया हर ओर हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है गर्मियों के मौसम मे गुजरात का तापमान बहुत ज्यादा जेसे 37 सेल्सियस के आस पास होता है तब आभापारा हिल्स मे तापमान 25 सेल्सियस के आस पास होता है मतलब जब भीषण गर्मी गुजरात मे होती है तब वहा का मौसम बहुत ही सुहाना ओर शीतल होता है,छोटी छोटी चटान ओर कखड़क ओर चारों ओर पहाड़ी के बीचों बीच एक बेहद खूबसूरत झील है ओर झरने उसकी खूबसूरती को प्रकृतिका रोमांचक नजारा हमरे दिल ओर दिमाग को सुकून प्रदान करता है,ओर बरसात के मौसम मे यानि मॉनसून मे घूमने आए तो आप देखोगे बादलों मे पूरा हिल्स ढक जाता है आपको स्वर्ग का अहेसास दिला देगा ये आभापारा हिल्स यहा घूमने का बेस्ट समय अगर आप सोचे तो मॉनसून ही सबसे बेस्ट है ।
पर्यटकों के लिए क्यू खास है आभापारा हिल्स?
![Abhapara Hills](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/greens-zoological-jamnagar.pdf-39-1024x576.jpg)
आभापारा हिल्स पर्यटकों के किए बहुत ही अहम है अहम इसलिए की हम भाग दौड़ की लाइफ जीते है मानसिक थकान ओर भीड़ भाड़ से परेशान होजाते है तो जामनगर के लोगों के लिए बहुत ही याची जगह भीड़ भाड़ से दूर शांति सुकून ओर हरियाली के बीच प्रकृति की ओर अपने कदम बढ़ा देते है,जामनगर तक सीमित नहीं है ,आभापारा हिल्स ट्रेकरो मे भी बहुत ही लोकप्रिय है यह दूसरे शहर से भी पर्यटक ट्रेकिंग करने के लिए बहुत आते है,वीकेंड मे बहुत सारे पर्यटक आभापारा हिल्स की विजिट करते है पिकनिक मनाने के लिए ओर आभापारा फोटोग्राफी के लिए भी फेमस है,
लाखोटा झील जामनगर
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-4-1024x576.webp)
जामनगर मर घूमने के लिए ओर भी कई सारी जगहे इसी मे से एक है जिसको जामनगर की शान कहसके है लाखोटा झील जिसको रणमल तालाब के नाम से भी जाना जाता है लाखोटा झील जामनगर ही नहीं पूरे गुजरात की सबसे बड़ी झील मे से एक है लाखोटा झील को प्रवासी पक्षीयो का आश्रय स्थान भी मांनसकते है क्यूकी ठंड के मौसम मे देश के ओर विदेश के बहुत सारे पक्षी भी यहा घूमने आते है इसी लिए इसको प्रवासी पक्षीयो का घर भी मानसकते है,ओर सबसे अहम बात लाखोटा झील के बीचों बीच एक आलीशान लाखोटा झील पेलेस पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यह भी पढ़े : Gaga Wildlife Sanctuary Jamnagar
मरीन नेशनल पार्क जामनगर
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/11/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-3-1024x576.webp)
जेसे हमने अभी बात की के आभापारा हिल्स ओर लाखोटा झील की खूबसूरती की ठीक वेसे ही मरीन नेशनल पार्क भी बहुत ही बढ़िया है,ओर जामनगर करे लिए बहुत बड़ी गर्व की बात ये है की यह मरीन पार्क भारत का पहेला मरीन नेशनल पार्क है,यह मरीन नेशनल पार्क को देखने हररोज हजारों पर्यटक आते है ,
इसके अलावा जामनगर मे बेचटेल के बीच मे खिजड़िया बर्ड सेंचुरी जेसी जगह की भी आप विजिट करसकते है ,
धन्यवाद आर्टिकल पढ़ने के लिए जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेर करो ओर जामनगर मे घूमने का प्लान बनाए ओर इन्जॉय करो
FAQ
Where is Abhapara Hills located ?
आभापारा हिल्स जामनगर के पास आया है
Marine National Park ?
मरीन नेशनल पार्क ? मतलब समुद्री जीव अभयारण्य
भारत का सबसे पहला मरीन नेशनल पार्क ?
भारत का पहला मरीन नेशनल पार्क जामनगर के पास आए