Reliance Foundation Vantara : नमस्ते दोस्तों आज मे लेकर आया हु कुछ खास जानकारी जिसको पढ़कर आप भी दंग रहजाएंगे,तो चलो शुरू करते है आज का यह आर्टिकल,बीते कुछ महीने पहले गुजरात का जामनगर शहर दुनिया भर मे सुर्खियों मे रहा था। एशिया के सबसे अमीर इंसनानों मे से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से थी तब शादी के प्री वेडिंग इवेंट मे शामिल होने के लिए देश विदेश की दिग्गज हस्तिया गुजरात के जामनगर मे आगमन हुवाथा।इनमे बिल गेट्स,मार्क जुकरबर्ग,भी जामनगर मे आए थे जिनकी गणना दुनिया के आमिर इंसानों मे होती है,
मार्क जुकरबर्ग ने वनतारा पशु सेवालाय की दिल खोलकर तारीफ की
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-46-1024x576.webp)
दोस्तों आप सबको पता है यह बात को बहुत महीने गुजर गए है ,मगर यह बात इसी लिए आज इस आर्टिकल मे बता रहा हु की 27 दिसंबर को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन जामनगर के वनतारा मे मनाया गया था।ओर सलमान खान ने रिलायंस फाउंडेशन वनतारा के काम को बहुत ही सराहनिय बताया है। ओर जब अनंत अंबानी की शादी मे मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ आए थे तब उन्होंने पूरा वनतारा को बारीकी से देखा था ओर तारीफ करते हुवे उन्होंने बताया की रिलायंस फाउंडेशन का वनतारा वन्यजीवो के लिए स्वर्ग कहा जाए तो कोई गलत नहीं है।मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ वनतारा जामनगर मे रुके थे.
मार्क जुकरबर्ग वनतारा मे उत्साहित नजर आए
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/greens-zoological-jamnagar.pdf-1200-x-675-px-1024x576.webp)
मार्क जुकरबर्ग वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का दौरा करते हुवे काफी उत्साहित नजर आए थे,अनंत अंबानी द्वारा जुकरबर्ग ओर उनकी पत्नी प्रीसीला चान को वनतारा घूमने का निमंत्रण दिए जाने के बाद प्रभाव शाली अमेरिकी बीजनेसमेन को कुछ लिमरो के साथ आनंद लेते हुवे तस्वीरों मे देखा गया था। मार्क जुकरबर्ग फ़ेसबुक ओर इनस्टाग्राम के मालिक है।
Reliance Foundation Vantara जामनगर मे बिल गेट्स
![](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2024/12/જામનગર-નું-સ્વર્ગ-એટલે-આભાપારા-હિલ્સ-47-1024x576.webp)
दोस्तों बिल गेट्स को आप पहचानते ही होंगे दुनिया के सबसे धनिक इंसान मे बिल गेट्स का नाम लिया जाता है।ऐसे दिग्गज इनसान बिलगेट्स भी वनतारा मे रुके थे ओर वनतारा मे घूमे थे बिलगेट्स को यह रिलायंस फाउंडेशन वनतारा बहुत पसंद आया ओर दुनिया का एक मात्र ऐसा प्राणी संग्रहालय है। जिसको प्राणी संग्रहालय नहीं जिसको प्राणी सेवालाय से जाना जाता है। बिल गेट्स ने आगे बताया था की अनंत अंबानी के इस वनतारा प्रोजेक्ट से पूरी दुनिया को संदेश भेजा है। ओर अनंत अंबानी ने बताया था की पूरी दुनिया के वन्यजीवो को हम वनतारा फाउंडेशन मे सेवा करेंगे जो जानवर गंभीर बीमारी से जूज रहा हो,या अकस्मात से या लुप्त होने की कगार पर हो। दोस्तों खुशी की बात यह है की देश ओर दुनिया का सबसे बड़ा पशु सेवालाय रिलायंस फाउंडेशन का वनतारा की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है।
यह भी पढ़े : vantara jamnagar
FAQ
वनतारा क्या है ?
वनतारा एक प्राणी संग्रहालय है
वनतारा कहा पर है ?
वनतारा भारत के गुजरात जामनगर मे रिलायंस रिफाइनरी के अंदर ग्रीन बेल्ट एरिया मे स्थित है