vantara jamnagar gujarat: नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लाया हु बहुत ही खास जानकारी आर्टिकल मे लास्ट तक बने रहे आप को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की गई है। तो दोस्तों आज मे रिलायंस फाउंडेशन ओर रिलायंस ग्रुप के वनतारा से प्रेरित हो कर पहले तेलंगाना ओर अब हरियाणा के अरावली मे बनने जा रहा है जंगल सफारी हरियाणा का लक्ष अरावली मे दुनिया की सबसे अच्छी जंगल सफारी बनाना है। ओर इसके लिए वनतारा जामनगर मे रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले अत्याधुनिक पशु पुनर्वास केंद्र वनतारा से प्रेरणा ले रहा है। हरियाणा राज्य वन विभाग,जिसने पर्यटन विभाग से इस महत्वाकांक्षी परियोजनको अपने हाथों मे लिया है, देश भर के प्रमुख पशु सफारी से सर्वोत्तम प्रथाओ को शामिल करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट DPR की समीक्षा कर रहे है।
अरावली सफारी योजना के तहत अरावली को संरक्षित करने का प्रयास

अरावली सफारी योजना, खत्म हो रही अरावली बचाने ओर संरक्षित करने का हमारा अंतिम प्रयास है। वनतारा एक अत्याधुनिक पशु पुनर्वास सुविधा है ओर हम सर्वश्रेष्ठ से सीखना चाहते है। हम अरावली वन के समान भूभाग ओर मुद्दों वाले अन्य राष्ट्रीय उद्यानों पर भी विचार करेंगे। यह बात वन ओर पर्यावरण मंत्री राव नरबीर ने बताई थी।वन ओर पर्यावरण मंत्री राव नरबीर ने बताया है की बेहतरीन सफारी मॉडल की पहचान करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे है,जिसमे वनतारा एनिमल रसक्यू सेंटर सबसे टॉप नंबर की लिस्ट मे नंबर वन है, अरावली सफारी योजना ,खत्म हो रही अरावली को बचाने ओर संरक्षित करने का हमारा अंतिम प्रयास है। जामनगर मे वनतारा एक अत्याधुनिक पशु पुनर्वास सुविधा है। ओर हम वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर से सीखना कहते है। हम वनतारा जामनगर के अधिकारियों के संपर्क मे है ओर अरावली वन जैसे समान भूभाग ओर मुद्दों वाले अन्य राष्ट्रीय उद्यानों ओर सफारी पर भी विचार करेंगे ।
अफ्रीका के बाद सबसे बड़ी जंगल सफारी हरियाणा मे होगी

गुरुगराम ओर नूह जिले के 18 गावों मे 10,000 एकड़ मे फैले प्रस्तावित सफारी को आफ्रिका के बहार सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनने जा रहा है। इसका उदेश्य इको टूरिजम को बढ़ावा देना जैव विविधता का संरक्षण करना ओर रोजगार पैदा करना प्रमुख कारण है। वन ओर पर्यावरण मंत्री राव नरबीर ने बताया की परियोजना की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग से वन एवं वन्यजीव विभाग को साउपे जाने का बचाव करते हुवे कहा है की इससे प्रक्रियाए सुचारु होगी ओर पर्यावरणीय पहलूओ को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा की वन विभाग प्राकृतिक आवास पर न्यूनतम प्रभाव सुनिषित करते हुवे क्षेत्र मे स्थाई पर्यटन को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर काम कर रहा है। हम पर्यटक सुविधाओ को लेके जोनिंग क्षरित जमीन को बहाल करने के उपायों ओर संरक्षण के प्रयासों मे स्थानीय समुदायों को शामिल करनेकी रणनीतियों की समीक्षा कर रहे है।
वन्यजीव कार्यकरता वैशाली राणा चंद्रा अनुमति देने के लिए तैयार है

हाला की इस परियोजना की परियावरणविदों ने आलोचना की है,उनका दावा है की इससे अरावली के नाजुक परिस्थिति की तंत्र को खतरा है। वन्यजीव कार्यकरता वैशाली राणा चंद्रा ने कहा है की वे एक आत्मनिर्भर जंगल को चिड़ियाघर मे बदल ने ओर व्यवसाइक गतिविधियों की अनुमति देने के लिए तैयार है। हरियाणा ने लंबे समय से गुरुगराम ओर नूह मे अरावली को उनके वन का दर्जा छिनने की कोशिश की है। जब वे असफल हो गए तो वे अब शोषण के बहाने के रूप मे इको टूरिजम का उपयोग कर रहे है। पह परियोजना नाजुक पारिस्थिति की तंत्र को नुकसान पहुचाएगी ओर इसे खत्म करदिया जाना चाहिए। यदि संरक्षण का इरादा है तो उन्हे बांध वारी को स्थानंतरित करना चाहिए,ओर अवैध खनन को काम करना चाहिए ओर जंगल मे निर्माण ओर विद्ववंस अपशिष्ट को डंप करना बंद करना चाहिये।
यह भी पढ़े:Vanatara Animal Rescue Centre : अनंत अंबानी ने किस से प्रेरित होकर बनाया वनतारा ?
एक टीम को पुनर्वास पद्धतियों का अध्ययन करने vantara jamnagar gujarat भेजा जाएगा

वन ओर पर्यावरण मंत्री राव नरबीर ने आस्वासन दिया की मंत्रालय इन चिंताओ को द्यान मे रख रहा है। उन्होंने कहा हम पारिस्थिति की पर्यटन ओर संरक्षण के बीच संतुलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। परियोजना का द्यान बंजर जमीन को बहाल करने ओर हमारे प्रयासों मे स्थानीय समुदायों को शामिल करने पर होगा। हरियाणा से वनतारा मे पुनर्वास पद्धतियों का अध्ययन करने ओर उन्हे अरावली सफारी परियोजना मे एकीकृत करने के तरीकों का पता लगाने के लिए हरियाणा एक टीम को वनतारा जामनगर भेजने की योजना बना रहा है ।
यह भी पढ़े : Reliance Vantara Project in Jamnagar : सभी लोगो को वन्यजीवों की सेवा करने का आग्रह अनंत अंबानी
FAQ
हरियाणा मे कहा बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी ?
हरियाणा के गुड़गांव नूंह के अरावली में 10,000 एकड़ का विशाल जंगल सफारी का निर्माण किया जाएगा जो अफ्रीका के जंगल सफारी से भी अच्छा होगा
अरावली क्या है ?
अरावली एक पर्वत सृणखला है जो राजस्थान गुजरात ओर हरियाणा यही सब राज्यों तक फैली हुई एक पर्वत माला है