Vantara Zoo Jamnagar : नमस्ते दोस्तों आज मे आप के लिए लाया हु वनतारा की ओर से एक ओर जबरदस्त जानकारी,गुजरात के जामनगर मे स्थित वनतारा चिड़ियाघर पर उत्तर प्रदेश के कानपुर से 16 सदस्य की टीम बुधवार देर रात को गैंडे की बच्ची गौरी को कानपुर से लेकर वनतारा के लिए रवाना हुई थी। गौरी के जन्म के 10 दिन बाद ही गौरी की मा मनु की मौत होगई थी ।मनु की बच्ची गौरी के पालन पोषण मे चिड़ियाघर की टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी बुधवार रात 15 महीने की मादा गैंडा नाम गौरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर चिड़ियाघर से विदा किया गया था
गौरी का जन्म 16 अक्टूबर 2023 मे हुवा ओर जन्म के 10 दिनों मे मा की मृत्यु हुई
![Vantara Zoo Jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/01/greens-zoological-jamnagar.pdf-82-1024x576.jpg)
मनु नाम की मादा गैंडा ने 16 अक्टूबर 2023 को बच्ची मादा गैंडा नाम गौरी को जन्म दिया था। जब मनु की मौत हुई तब गौरी सिर्फ 10 दिन की थी,मा के मौत के बाद गौरी ने खाना पीना छोड़ दिया था।खाना पीना छोड़ देने से गौरी बहुत कमजोर होगई थी,ओर बचने की कोई उम्मीद भी नहीं थी,कानपुर चिड़ियाघर के प्रबंधक ने गौरी के लिए काजीरंगा,असम से विशेष दूध की बोतल मँगवाई गई थी,जिससे गौरी की हालत मे काफी सुधार होने लगा ओर धीरे धीरे ठीक होने लगी थी।
कानपुर चिड़ियाघर के कीपर रोहन को Vantara Zoo Jamnagar गौरी के साथ भेजा गया
![Vantara Zoo Jamnagar](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/01/greens-zoological-jamnagar.pdf-83-1024x576.jpg)
उत्तर प्रदेश के कानपुर चिड़ियाघर के कीपर संतोष ओर रोहन नाम के कीपर गौरी की देखभाल रात दिन करते रहे। बिट प्रभारी शहदाब पूरे दिन मौजूद रहते थे, जबकी डॉ अनुराग ओर उनकी टीम हर घंटे गौरी से मिलने ओर देखने आती रहती थी। गौरी के साथ व्यक्त बिताना कानपुर चिड़ियाघर के सभी मेम्बर की दिनचर्या का हिस्सा बन गया था। चिड़ियाघर के रेंजर नावेद इकराम ने बताया की गौरी चोटी थी,इसीलिए कीपर रोहन को गौरी के साथ वनतारा जामनगर भेजा गया,जब तक की वह वनतारा जामनगर के नये माहोल मे ढल ना जाए तब तक रोहन को गौरी के साथ वनतारा मे रहना होगा,गौरी की माता मनु ओर पिता पवन नाम के गैंडे के जोड़े से गौरी का जन्म हुवा है।
![vantara](https://vantarajamnagar.in/wp-content/uploads/2025/01/greens-zoological-jamnagar.pdf-85-1024x576.jpg)